Ind Vs SA 1st Test: कोलकाता टेस्ट में साउथ अफ्रीका की खराब शुरूआत, 150 रन के भीतर 7 विकेट गंवाए, बुमराह ने झटके 3 विकेट

कोलकाता टेस्ट में साउथ अफ्रीका की खराब शुरूआत, 150 रन के भीतर 7 विकेट गंवाए, बुमराह ने झटके 3 विकेट
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता में खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम का यह फैसला गलत साबित हुआ और उसने 150 रन के भीतर ही अपने सात विकेट गंवा दिए।

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता में खेला जा रहा है। ईडन गार्डन स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

मैच के पहले दिन के दोनों सेशन भारत के नाम रहे हैं। टीम इंडिया ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 150 रन के अंदर साउथ अफ्रीका के सात बल्लेबाजों को पवेलियन रवाना कर दिया है। खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका ने 45 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए हैं।

बुमराह की शानदार गेंदबाजी

विश्व के नंबर वन टेस्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करने हुए साउथ अफ्रीका के टॉप बल्ले को पवेलियन रवाना कर दिया। उन्होंने एडन मार्करम, रायन रिकेल्टन और टोनी डी ज़ोरज़ी जैसे अहम विकेट झटके। वहीं कुलदीप यादव ने वियान मुल्डर और कप्तान टेम्बा बवुमा को आउट किया। वहीं मोहम्मद सिराज ने काइल वेरेयेने और मार्को येन्सन के रूप में दो विकेट लिए।

वहीं साउथ अफ्रीका की ओर से एडन मार्करम हाईएस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने 31 रन बनाए। उनके अलावा वियान मुल्डर और टोनी डी जोरजी ने 24-24 रन की पारी खेली।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत - यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।

साउथ अफ्रीका - ऐडन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, रियान रिकल्टन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, ​​​​​​​काइल वेरिने (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, साइमन हार्मर, केशव महाराज, मार्को यानसन और कॉर्बिन बॉस।

Created On :   14 Nov 2025 1:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story