IPL 2026: सैमसन CSK और जडेजा RR में खेलेंगे, शमी इस टीम से खेलेंगे, आईपीएल से जारी हुई ट्रेड लिस्ट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आईपीएल 2026 (सीजन 19) के लिए बोली दिसंबर में लगेगी। इससे पहले बीसीसीआई ने शनिवार (15 नवंबर) को ट्रेड लिस्ट जारी कर दी है। जिसके अनुसार राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन अब चेन्नई सुपरकिंग्स से खेलेंगे। राजस्थान ने उनको चेन्नई के साथ 18 करोड़ रुपये में ट्रेड किया है। वहीं, चेन्नई ने अपने स्टार ऑलराउंडर्स रविंद्र जडेजा और सैम करन को राजस्थान भेजा है। राजस्थान ने जडेजा को 14 करोड़ और करन 2.4 करोड़ में चेन्नई के साथ ट्रेड किया है। बता दें कि यह आईपीएल के इस सीजन की सबसे बड़ी ट्रेड डील मानी जा रही है।
चेन्नई के लिए 12 सीजन खेले जडेजा
रविंद्र जडेजा ने चेन्नई के लिए 12 सीजन तक खेला है और चेन्नई को कई बार आईपीएल का खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई है। वहीं राजस्थान से चेन्नई में शामिल हुए सैमसन की यह तीसरी फ्रैंचाइजी होगी। राजस्थान से पहले वो दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं।
देखें ट्रेड लिस्ट..
रविंद्र जडेजा, संजू सैमसन और सैम करन के अलावा मोहम्मद शमी, मयंक मार्कंडेय, अर्जुन तेंदुलकर, नीतीश रेड्डी और डनोवरा फरेरा इस लिस्ट में शामिल हैं। मोहम्मद शमी एक सफल ट्रेड डील के जरिए सनराइजर्स हैदराबाद से लखनऊ सुपर जायंट्स में शामिल हो गए हैं। उनकी फीस पिछले सीजन जितनी (10 करोड़) ही होगी। मयंक मार्कंडेय केकेआर से मुंबई में शामिल हो गए हैं। उनकी फीस 30 लाख रुपये होगी।
वहीं सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस से लखनऊ में शामिल हो गए हैं। उनकी फीस पिछले सीजन की तरह ही 30 लाख होगी। पिछला सीजन राजस्थान रॉयल्स से खेलने वाले नीतीश राणा दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हो गए हैं। उनकी फीस पिछली बार की तरह ही 4.2 करोड़ रुपये ही होगी। दिल्ली के डेनोवरा फरेरा राजस्थान में शामिल हो गए हैं। उनकी फीस 1 करोड़ रुपये होगी।
आज जारी होगी रिटेंशन लिस्ट
आज शाम को खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट जारी होगी। इसके बाद पता चलेगा कि किस टीम ने किस खिलाड़ी को रिलीज किया है और किसे रिटेन। रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले सीजन में खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी जैसे - आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर और जोफ्रा आर्चर रिलीज किए जा सकते हैं।
Created On :   15 Nov 2025 4:38 PM IST












