Shubman Gill on Shami: 'कई गेंदबाज उनके लेवल...' मोहम्मद शमी के फ्यूचर को लेकर कप्तान गिल का चौंकाने वाला बयान

डिजिटल डेस्क, भोपाल। कल यानी 14 नवंबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हो रहा है। कोलकाता में खेले जाने वाले पहले मुकाबले से एक दिन पहले प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। इसे लेकर कप्तान शुभमन गिल से टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के भविष्य के बारे में सवाल पूछा गया। जिस पर उन्होंने कहा कि इस सवाल का बेहतर जवाब सेलेक्टर दे पाएंगे।
यह भी पढ़े -क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, कहा - 'क्या 4 लाख रुपये महीने काफी नहीं जो...'
'उनके परफॉर्मेंस को इग्नोर नहीं किया जा सकता'
गिल ने कहा कि शमी जैसे क्वॉलिटी पेसर का चयन नहीं कर पाना बेहद मुश्किल होता है। वर्तमान में कई गेंदबाज उनके लेवल के नहीं हैं। लेकिन, अभी टीम में जो तेज गेंदबाज खेल रहे हैं, उनके प्रदर्शन को भी नजरंदाज कर पाना मुश्किल है। आकाशदीप और प्रसिद्ध ने भी शानदार बॉलिंग की है। टीम के चयन में मौजूदा फॉर्म और भविष्य के दौरे को भी ध्यान में रखना पड़ता है।
बता दें कि हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई सीरीज और अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज में मोहम्मद शमी को न चुने जाने पर बहस चल रही है। जबकि इसी दौरान शमी ने बंगाल की तरफ से खेलते हुए रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं जब मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर से उनके सेलेक्शन न होने की वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा था, 'शमी अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं।'
यह भी पढ़े -'चार दिवसीय मैच खेल सकता हूं, तो वनडे क्यों नहीं?' ऑस्ट्रेलिया सीरीज से नजरअंदाज किए जाने पर बोले मोहम्मद शमी
भारत-सा.अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत - शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर/उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।
साउथ अफ्रीका - टेम्बा बावुमा (कप्तान), ऐडन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, काइल वेरिने (विकेटकीपर), सेनुरन मुथुसामी, साइमन हार्मर, केशव महाराज, मार्को यानसन, कगिसो रबाडा।
Created On :   13 Nov 2025 8:11 PM IST













