India Vs SA 1st Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट कल से, मेहमान टीम को 15 साल से जीत का इंतजार, देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच कल यानी 14 नवंबर से खेला जाएगा। यह मुकाबला सुबह साढ़े 9 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। टेम्बा बावुमा ने जब से साउथ अफ्रीका की कमान संभाली है टीम ने तब से एक भी मैच नहीं गंवाया है। उन्होंने 10 टेस्ट मैचों में टीम का नेतृत्व किया है जिसमें 9 में जीत मिली है जबकि एक ड्रॉ रहा है।
लेकिन, इस बार सामने टीम इंडिया है जिसका इस साल टेस्ट में प्रदर्शन शानदार रहा है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स का कहना है कि टीम इंडिया के फॉर्म और होम ग्राउंड का उसे एडवांटेज मिलेगा। ऐसे में माना जा रहा है कि बावुमा को कप्तान के रूप में पहली हार मिले।
15 साल से जीत का इंतजार
वहीं, भारत में साउथ अफ्रीकी टीम का रिकॉर्ड देखें तो वो अच्छा नहीं रहा है। टीम पिछले 15 साल से भारत में एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है। उसे आखिरी बार साल 2010 में जीत मिली थी। 2010 के बाद से साउथ अफ्रीका ने भारत में 8 टेस्ट मैच खेले, जिनमें से 7 में उसे हाल मिली जबकि एक ड्रॉ रहा।
हेड टू हेड में साउथ अफ्रीका आगे
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मैचों में टक्कर के मुकाबले होते हैं। दोनों के बीच जीत हार का अंतर भी बहुत कम है। दोनों के बीच अब तक 44 टेस्ट मैच हुए हैं जिनमें से 18 में साउथ अफ्रीका को जबकि 16 में भारत को जीत मिली है। वहीं, 10 मैच ड्रॉ रहे हैं।
बात करें भारत में दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबलों की तो 19 टेस्ट मैचों में से भारत ने 11 जबकि साउथ अफ्रीका ने 5 जीते हैं। वहीं, 3 मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका है।
भारत-सा. अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत - शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर/उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।
साउथ अफ्रीका - टेम्बा बावुमा (कप्तान), ऐडन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, काइल वेरिने (विकेटकीपर), सेनुरन मुथुसामी, साइमन हार्मर, केशव महाराज, मार्को यानसन, कगिसो रबाडा।
Created On :   13 Nov 2025 5:52 PM IST












