India Vs SA Test Series: 'जीते तो नंबर-2..हारे तो टॉप-4 से बाहर', WTC पॉइंट्स टेबल के लिहाज से बेहद अहम है भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज

डिजिटल डेस्क, भोपाल। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कल से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हो रहा है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल के लिहाज से यह सीरीज काफी अहम मानी जा रही है। दोनों में से जो भी टीम इस सीरीज में क्लीन स्वीप करेगी वो डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में नंबर 2 पर आ जाएगी। वहीं हार वाली टीम टॉप-5 से बाहर भी हो सकती है। वर्तमान में भारत तीसरे और साउथ अफ्रीका पांचवे नंबर पर है।
साउथ अफ्रीका के हालिया प्रदर्शन को देखें तो टीम ने इस साल जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीती थी। इसके बाद जिम्बाब्वे को 2-0 से सीरीज हराई थी। वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ खेली थी। अब साउथ अफ्रीकी टीम की भिड़ंत भारत से है जो कि फिलहाल शानदार फॉर्म में चल रही है। टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज इंग्लैंड दौरे और वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेली गई घरेलू टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं।
WTC पॉइंट्स टेबल
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2025-27) पॉइंट्स टेबल में 100% पॉइंट्स के साथ ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है। दूसरे नंबर पर 66.67% अंक के साथ श्रीलंका दूसरे नंबर पर है। तीसरे नंबर भारत की टीम है उसके 62 % अंक हैं। चौथे नंबर पाकिस्तान (50%), पांचवे नंबर साउथ अफ्रीका (50%), छठे नंबर पर इंग्लैंड (43.33%) और सातवें नंबर पर बांग्लादेश (16.67%) है। आठवें नंबर पर वेस्टइंडीज है जिसने अभी तक 5 मैच खेले हैं लेकिन एक में भी जीत हासिल नहीं की है। जबकि न्यूजीलैंड ने अभी डब्ल्यूटीसी चैंपियनशिप 2025-27 के अपने अभियान की शुरूआत नहीं की है।
यदि भारत इस सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज करता है तो वह टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगा। उसके करीब 71% अंक हो जाएंगे। वहीं 1-0 से जीतने पर अंक 62.96 होंगे और वह टेबल में तीसरे नंबर पर ही रहेगा। इसी तरह यदि टीम इंडिया सीरीज में 1-1 से बराबर करती है तो उसके 55.56% पॉइंट्स हो जाएंगे और वह टेबल में तीसरे नंबर पर ही रहेगी और अगर सीरीज में कोई टीम नहीं जीती तो भारत 55.56% पॉइंट्स के साथ नंबर-3 पर ही रहेगा।
हारे तो 5 नंबर पर पहुंचेगी टीम इंडिया
वहीं अगर साउथ अफ्रीका ने सीरीज 1-0 से हारी तो भारत 51.85% पॉइंट्स के साथ डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में तीसरे से चौथे नंबर पर खिसक जाएगा। 2-0 से हारने पर टीम इंडिया के 48.15 % पॉइंट्स हो जाएंगे और वह पांचवे नंबर पर आ जाएगी।
भारत-सा. अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत - शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर/उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।
साउथ अफ्रीका - टेम्बा बावुमा (कप्तान), ऐडन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, काइल वेरिने (विकेटकीपर), सेनुरन मुथुसामी, साइमन हार्मर, केशव महाराज, मार्को यानसन, कगिसो रबाडा।
Created On :   13 Nov 2025 5:31 PM IST












