South Africa A Beat India A: दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में भारत-ए की करारी हार, 5 विकेट से जीता साउथ अफ्रीका-ए

दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में भारत-ए की करारी हार, 5 विकेट से जीता साउथ अफ्रीका-ए

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। साउथ अफ्रीका-ए ने भारत-ए को दूसरे अन-ऑफिशियल टेस्ट में 5 विकेट से मात दी। इसी के साथ ही दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर रही। पहले मैच में टीम इंडिया को 3 विकेट से जीत मिली थी। वहीं दूसरे मैच में वापसी करते हुए साउथ अफ्रीका ने जीत दर्ज की।

इस सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरूआत 13 नवंबर से होगी।

पांच विकेट खोकर हासिल किया टारगेट

बात करें मैच की तो बेंगलुरु के BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंसी मैदान पर खेले गए इस मुकाबला का रविवार को चौथा व आखिरी दिन था। तीसरे दिन की समाप्ति तक 417 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका ने बिना किसी नुकसान के 25 रन बना लिए थे। चौथे दिन मेहमान टीम को जीत के लिए 392 रन की जरूरत थी, जिसे उसने पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।

साउथ अफ्रीका की तरफ से जॉर्डन हरमन ने सबसे ज्यादा 91 रन बनाए। वहीं टेम्बा बावुमा ने 59 रन की पारी खेली। मेहमान टीम के 5 बैटर्स ने फिफ्टी लगाई। भारत की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

इससे पहले मैच की शुरूआत में साउथ अफ्रीका ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए ध्रुव जुरेल के शतक की बदौलत पहली पारी में 255 रन बनाए। वहीं साउथ अफ्रीका की पहली पारी 221 पर सिमट गई।

भारतीय टीम की दूसरी पारी में जुरेल ने फिर शानदार शतक लगाया। उनके अलावा कप्तान ऋषभ पंत ने भी 65 रन की अहम पारी खेली। दोनों की पारियों की बदौलत भारत ए ने दूसरी पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 382 रन बनाए। इस तरह पहली पारी की 34 रन की बढ़त के आधार पर टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 417 रन का टारगेट दिया था।

Created On :   9 Nov 2025 7:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story