Team India Schedule: कंगारूओं के बाद इस टीम से भिड़ेगी टीम इंडिया, टेस्ट और वनडे के साथ टी20 सीरीज भी खेलेगी, देखें शेड्यूल

कंगारूओं के बाद इस टीम से भिड़ेगी टीम इंडिया, टेस्ट और वनडे के साथ टी20 सीरीज भी खेलेगी, देखें शेड्यूल
साउथ अफ्रीका की टीम भारत का दौरा करने वाली है, जिसकी शुरूआत 14 नवंबर से होगी। दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां वह वनडे सीरीज के बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। आज सीरीज का आखिरी मुकाबला है। इसके बाद टीम वापस भारत लौट आएगी। लेकिन इसके कुछ दिन बाद ही टीम इंडिया टी20, टेस्ट और वनडे सीरीज खेलेगी। दरअसल, साउथ अफ्रीकी टीम भारत का दौरा करने वाली है। दोनों टीमों के बीच पहला मैच 14 नवंबर को खेला जाएगा। आइए जानते हैं साउथ अफ्रीका के भारत दौरे का पूरा शेड्यूल..

तीनों सीरीज का शेड्यूल

साउथ अफ्रीका की टीम भारत के साथ 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए भारत आएगी। सीरीज की शुरूआत 14 नवंबर से होगी और 19 दिसंबर को समाप्त होगी।

टेस्ट सीरीज

पहला मैच- 14-18 नवंबर, कोलकाता

दूसरा टेस्ट- 22-26 नवंबर, गुवाहाटी

वनडे सीरीज

पहला मैच- 30 नवंबर, रांची

दूसरा मैच- 3 दिसंबर, रायपुर

तीसरा मैच- 6 दिसंबर, विशाखापट्टनम

टी20 सीरीज

पहला मैच- 9 दिसंबर, कटक

दूसरा मैच- 11 दिसंबर, न्यू चंडीगढ़

तीसरा मैच- 14 दिसंबर, धर्मशाला

चौथा मैच- 17 दिसंबर, लखनऊ

पांचवां मैच- 19 दिसंबर, अहमदाबाद

बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। टीम में करीब 4 महीने बाद ऋषभ पंत की वापसी हुई है। वह इंग्लैंड दौरे में इंजर्ड हो गए थे। टीम की कमान शुभमन गिल संभालेंगे, वहीं पंत को उपकप्तान बनाया गया है।

भारतीय स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर और उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और आकाशदीप।

Created On :   8 Nov 2025 12:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story