Female Cricketer Sexual Harassment Case: महिला क्रिकेटर ने लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप, क्रिकेट जगत में मचा हड़कंप, पढ़े पूरी खबर

महिला क्रिकेटर ने लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप, क्रिकेट जगत में मचा हड़कंप, पढ़े पूरी खबर
इंटरनेशनल महिला क्रिकेट खिलाड़ी को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर क्रिकेट जगत में हड़कंप मच गया है। बांग्लादेशी महिला क्रिकेटर जहानारा आलम ने पूर्व सिलेक्टर मंजुरुल इस्लाम और अन्य अधिकारियों पर यौन उत्पीड़न और दुर्व्यवहार के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मैंने इस बारे में बोर्ड प्रमुख निजामुद्दीन चौधरी और पूर्व डायरेक्टर शफिउल इस्लाम नाडेल को भी शिकायत की थी।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंटरनेशनल महिला क्रिकेट खिलाड़ी को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर क्रिकेट जगत में हड़कंप मच गया है। बांग्लादेशी महिला क्रिकेटर जहानारा आलम ने पूर्व सिलेक्टर मंजुरुल इस्लाम और अन्य अधिकारियों पर यौन उत्पीड़न और दुर्व्यवहार के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मैंने इस बारे में बोर्ड प्रमुख निजामुद्दीन चौधरी और पूर्व डायरेक्टर शफिउल इस्लाम नाडेल को भी शिकायत की थी।

पीरियड्स को लेकर सवाल किया

आलम ने बताया कि 2022 वर्ल्ड कप के दौरान मंजुरुल इस्लाम का व्यवहार और भी खराब हो गया। उन्होंने महिला खिलाड़ियों के साथ अत्यधिक नजदीकियां बनाने की कोशिश करते थे और गलत सवाल पूछते थे। एक यूट्यूब चैनल द रियासत अजीम को दिए टिप्पणी पर आलम ने आगे बताया कि एक बार उन्होंने मुझसे मेरे पीरियड्स को लेकर सवाल किया और निजी टिप्पणी की।

महिला क्रिकेटर ने आगे कहा, 'मैंने एक-दो बार नहीं कई बार ऐसे गलत चीजों का सामना किया है। जब आप टीम से जुड़े होते हैं, तो खुलकर बोल नहीं पाते, क्योंकि यह आपकी रोजी-रोटी से जुड़ा होता है। जब आप किसी क्षेत्र में नाम कमा लेते हैं। तो चाहकर भी हर बात पर विरोध नहीं कर सकते।'

उन्होंने आगे कहा- 'क्रिकेट मेरा परिवार है और मैं बोलूंगी ताकि मेरे जैसी और 10 लड़कियां सुरक्षित रहें। मैं चाहती हूं कि आगे आने वाली लड़कियां क्रिकेट एक सुरक्षित माहौल में खेल सकें।'

ऑस्ट्रेलिया में रह रहीं आलम

जहानारा आलम मानसिक स्वास्थ्य की वजह से क्रिकेट से दूर ऑस्ट्रेलिया में रह रही हैं। उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया कि साल 2021 में बोर्ड के कोऑर्डिनेटर सरफराज बाबू के माध्यम से तौहीद महमूद ने उनके सामने अश्लील प्रस्ताव रखा था। पता नहीं उन्होंने मेरे साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया।

आलम ने आगे कहा, 'मैंने बहुत कोशिश की कि मैं सब दबाकर सिर्फ क्रिकेट पर ध्यान दूं, लेकिन जब मैंने उनके प्रस्ताव को टालने की कोशिश की, तो मंजरुल इस्लाम ने मेरे साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया। अगले ही दिन से उन्होंने मुझे नीचा दिखाना शुरू कर दिया।'

Created On :   7 Nov 2025 7:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story