महिला खिलाड़ियों ने जीतकर देश की बेटियों को सपने देखने का मौका दिया सीएम देवेंद्र फडणवीस

महिला खिलाड़ियों ने जीतकर देश की बेटियों को सपने देखने का मौका दिया सीएम देवेंद्र फडणवीस
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम को जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए खुशी की बात है कि हमारी महिला खिलाड़ियों ने जीत का पताका फहराकर देश की बेटियों को सपने देखने का हौसला दिया है।

मुंबई, 7 नवंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम को जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए खुशी की बात है कि हमारी महिला खिलाड़ियों ने जीत का पताका फहराकर देश की बेटियों को सपने देखने का हौसला दिया है।

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अगर हम इस चैंपियनशिप का इतिहास देखें तो अब तक दो या तीन टीम ही इस खिताब को जीत पाई हैं। 2017 में हमारी टीम फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन जीत नहीं पाई थी, लेकिन निश्चित तौर पर इस बार हमारी टीम ने कमाल कर दिया है। हम सभी लोग भारतीय महिला टीम के खिलाड़ियों को इस जीत के लिए बधाई देते हैं।

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अब तक कई गणमान्य लोग इन विजयी महिला खिलाड़ियों से मुखातिब हो चुके हैं, जिनमें प्रमुख रूप से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री भी शामिल हैं। हमने भी इन महिला खिलाड़ियों से मुलाकात कर इनकी हौसला अफजाई की। हमें पूरा भरोसा है कि आगामी दिनों में हमारे खिलाड़ी इसी तरह से भारत का नाम ऊंचा करते रहेंगे।

इन महिला खिलाड़ियों में महाराष्ट्र की जेमिमा रोड्रिग्स, राधा यादव और अमोल मजूमदार हैं। निसंदेह इन सभी लोगों ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम रोशन किया है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। भारतीय महिला खिलाड़ियों ने यह बता दिया कि वे किसी से कम नहीं हैं। इसी को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने इन खिलाड़ियों के लिए विशेष स्वागत सत्कार का आयोजन किया है।

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार का यह नियम है कि जब कोई खिलाड़ी इस तरह से वैश्विक मंच पर भारत का नाम रोशन करता है तो उसे सवा सौ करोड़ रुपए दिए जाते हैं। साथ ही, प्रशिक्षक को भी 25 लाख रुपए दिए जाते हैं। इसके अलावा, अन्य खिलाड़ियों को 11 लाख रुपए का भी प्राइज दिया गया।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि मैं समझता हूं कि पैसे किसी भी खिलाड़ी के लिए मायने नहीं रखते हैं और न ही हमारे लिए मायने रखते हैं, लेकिन जिस तरह से इन खिलाड़ियों ने वैश्विक मंच पर भारत का नाम रोशन किया है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। इन खिलाड़ियों ने यह साबित कर दिया है कि अगर इन्हें पर्याप्त अवसर मिले तो ये बता सकते हैं कि ये किसी से कम नहीं हैं। उनके अंदर पूरी काबिलियत है। इसी काबिलियत के दम पर इन खिलाड़ियों ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जिसे पूरा देश सलाम कर रहा है।

उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि इन विजयी खिलाड़ियों के स्वागत के लिए प्रदेश में इतना भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें हमारे डिप्टी सीएम, खेल मंत्री सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

उन्होंने कहा कि इस जीत को आधार बनाकर यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि हमारे इन महिला खिलाड़ियों ने इस जीत के साथ ही देशभर की बेटियों को सपने देखने का हौसला प्रदान किया है। मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले दिनों में बहुत बड़ी संख्या में हमारी बच्ची उतरने जा रही हैं। यह सभी बच्चियां वैश्विक मंच पर भारत का नाम रोशन करेंगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 Nov 2025 5:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story