बिहार में वोट चोरी होता तो वोटिंग प्रतिशत 65 कैसे पहुंचता राजीव प्रताप रूडी

बिहार में वोट चोरी होता तो वोटिंग प्रतिशत 65 कैसे पहुंचता राजीव प्रताप रूडी
भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने बिहार में दलितों पर अत्याचार के लिए राजद को घेरा है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा है।

पटना, 7 नवंबर (आईएएनएस)। भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने बिहार में दलितों पर अत्याचार के लिए राजद को घेरा है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा है।

गोपालगंज में राजद समर्थकों द्वारा दलितों पर किए गए कथित हमले पर भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि पूरा बिहार दलितों पर अत्याचार करने वाली पार्टी के बारे में जानता है। यही राष्ट्रीय जनता दल का असली चेहरा है और इसी वजह से अब वे जिस तरह से दलितों पर हमला कर रहे हैं, उसकी उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि एक राजनीतिक दल है, जिसके नेता राहुल गांधी हैं, और वे दूसरों पर वोट चोरी का आरोप लगाते रहते हैं, लेकिन बिहार चुनाव के पहले चरण में यह स्पष्ट हो गया कि बिहार की जनता खुद वोट डाल रही है। अगर वोट चोरी होती तो मतदान का प्रतिशत 65 प्रतिशत कैसे पहुंचता? इसीलिए एक बड़ी पार्टी का चुनावी घोषणापत्र पूरी तरह से ध्वस्त हो गया।

इससे पहले उन्होंने लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हालिया बयानों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भारत की जेन-जी को समझ नहीं पा रहे हैं। राहुल गांधी को लगता है कि भारत की जेन-जी उनके साथ है, लेकिन हकीकत में भारत की युवा पीढ़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और मेरे साथ खड़ी है, इसलिए मुझे लगता है कि राहुल की धारणा गलत है।

सांसद ने यह भी कहा कि युवाओं के बीच एनडीए की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। भाजपा और उसके सहयोगी दलों ने बिहार में युवाओं के साथ-साथ महिलाओं और गरीबों का विश्वास हासिल किया है।

बता दें कि राहुल गांधी ने एक वीडियो के जरिए जेन-जी से बदलाव के नाम पर बड़ी संख्या में वोट देने को कहा था।

राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि आज युवा, महिलाएं और सभी गरीब एनडीए के साथ खड़े हैं। राजद के दावे पूरी तरह खारिज किए जा चुके हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 Nov 2025 7:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story