भोपाल में आतंकी साजिश एनआईए ने 18वें आरोपी के खिलाफ दाखिल किया आरोप पत्र
नई दिल्ली, 7 नवंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मध्य प्रदेश में आतंकी साजिश के एक बड़े मामले में एक अन्य आरोपी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया और पांच अन्य के खिलाफ नए आरोप दायर किए हैं।
यह मामला 2023 में मध्य प्रदेश के भोपाल में हिज्ब-उत-तहरीर (एचयूटी) आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने भोपाल स्थित विशेष अदालत में अपना पहला पूरक आरोप पत्र प्रस्तुत किया, जिसमें छह आरोपियों का नाम लिया गया है। इनमें मोहसिन खान उर्फ दाऊद, मोहम्मद आलम, मिस्बाह-उल-हसन, यासिर खान, सैयद दानिश अली और मोहम्मद शाहरुख शामिल हैं। इन पर पुलिस अधिकारी की कार को जलाने के आतंकवादी कृत्य में शामिल होने का आरोप है।
इस आरोप पत्र में मोहसिन खान के खिलाफ यूए(पी) अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत नए आरोप लगाए गए हैं। बाकी पांच आरोपियों के खिलाफ पहले दायर आरोप पत्र में अतिरिक्त धाराएं जोड़ी गई हैं।
इस मामले में अब तक कुल 18 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किए जा चुके हैं। पहले आरोपपत्र में 4 नवंबर 2023 को 17 आरोपियों के खिलाफ आरोप लगाए गए थे।
यह मामला शुरू हुआ था मई 2023 में, जब आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) भोपाल ने यह जानकारी हासिल की कि एचयूटी के सदस्य मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों में मुस्लिम युवाओं को शरिया आधारित खिलाफत स्थापित करने के उद्देश्य से गुप्त रूप से भर्ती कर रहे थे।
आरोप है कि इस समूह ने लोकतांत्रिक सरकार के खिलाफ उकसाने और सांप्रदायिक हिंसा फैलाने के लिए धार्मिक आयोजनों की आड़ में बैठकें आयोजित की थीं और युवाओं को जिहाद के लिए प्रेरित किया था।
एनआईए ने एचयूटी की बड़ी साजिश की जांच जारी रखते हुए इस आतंकी संगठन के भारत-विरोधी संगठनात्मक और वित्तीय ढांचे को नष्ट करने की दिशा में कार्यवाही तेज कर दी है।
एजेंसी अब फरार आरोपियों, उनके समर्थकों और विदेशी आकाओं की तलाश कर रही है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अनुसार किसी भी आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा, जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Nov 2025 9:44 PM IST












