वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर बोले अबू आजमी- 'हिंदुस्तान किसी एक का नहीं'
मुंबई, 7 नवंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रभक्ति और मातृभूमि के प्रति समर्पण के प्रतीक ‘वंदे मातरम’ की 150 वर्षों की गौरवशाली यात्रा को देश याद कर रहा है। इस अवसर पर महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी और दिल्ली हज समिति की अध्यक्ष कौसर जहां ने बयान दिया है।
वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर अबू आसिम आजमी ने कहा कि कोई भी कानून अपने हाथ में नहीं ले सकता। जो लोग ऐसा बोलते हैं, उन्हें सोचना चाहिए कि वे क्या कह रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ये लोग देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। क्या देश का संविधान खत्म हो गया है? संविधान में साफ लिखा है कि किसका क्या अधिकार है और वह क्या कर सकता है और क्या नहीं।
सपा नेता ने कहा कि भारत किसी व्यक्ति या वर्ग विशेष का नहीं है। भारत सबका है। हमारे पुरुखों ने इस देश के लिए बहुत बड़ी कुर्बानी दी है। उन्होंने कहा कि देश भारतीय संविधान के हिसाब से चलेगा।
वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर दिल्ली हज समिति की अध्यक्ष कौसर जहां ने कहा कि आज इस विशेष कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ है। मैं बस इतना कहूंगी कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूरा देश अपनी विरासत और गौरव को संरक्षित करने और मनाने के लिए काम कर रहा है।
उन्होंने कहा कि आज का दिन राष्ट्रीय अस्मिता और गौरव के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय जोड़ने वाला है। हमारे राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया है।
कौसर जहां ने कहा कि वंदे मातरम केवल एक राष्ट्रीय गीत नहीं है, बल्कि मातृभूमि भूमि के प्रति श्रद्धा और समर्पण और त्याग का परिणाम है। आज पूरे देश में एक स्वर में वंदे मातरम का सामूहिक गायन कराया गया, जो हमारी एकता और अखंडता का सच्चा प्रतीक है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने एक स्मारक डाक टिकट और स्मारक सिक्के का विमोचन किया है। इस आयोजन के माध्यम से हम अपने राष्ट्रगीत के भाव को जन-जन तक पहुंचाने और देशभक्ति को पहुंचाने में मदद करेंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Nov 2025 9:53 PM IST












