वंदे मातरम के 150 वर्ष एनसीसी कैडेट्स पहुंचे वृद्धाश्रम, वृद्धजनों से ली देशभक्ति की सीख
जम्मू, 7 नवंबर (आईएएनएस)। वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने के मौके पर शुक्रवार को 8 जम्मू कश्मीर बटालियन एनसीसी के तहत 20 सीनियर विंग और 20 सीनियर/जूनियर डिवीजन एनसीसी कैडेट्स वृद्धाश्रम पहुंचे। यह दौरा न सिर्फ एक सामाजिक गतिविधि थी बल्कि देशभक्ति और सेवा की भावना को भी मजबूत करने वाला अवसर था। कैडेट्स ने वृद्धाश्रम में रहने वालों के साथ समय बिताया, उनकी जिंदगी की कहानियां और अनुभव सुनें।
कैडेट्स ने छोटे-छोटे उपहारों के रूप में बुजुर्गों को गर्म कपड़े भी वितरित किए। इस अवसर पर वृद्धाश्रम के सचिव डॉ. दिनेश गुप्ता ने कैडेट्स की पहल की सराहना की और उन्हें आगे भी ऐसी समाजसेवा गतिविधियों में सक्रिय रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
उन्होंने कहा कि बुजुर्गों के साथ समय बिताना बेहद जरूरी है, क्योंकि उन्हें अक्सर साथी और भावनात्मक समर्थन की जरूरत होती है।
इस मौके पर 8 जम्मू कश्मीर बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर ने कहा कि इस तरह के दौरे एनसीसी के पाठ्यक्रम का अहम हिस्सा हैं। ये गतिविधियां कैडेट्स में सहानुभूति, सामाजिक जिम्मेदारी और मानवता की सेवा की भावना को जाग्रत करती हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसे दौरे कैडेट्स को सिर्फ सामाजिक अनुभव ही नहीं देते, बल्कि उन्हें यह भी सिखाते हैं कि देश और समाज के प्रति समर्पण और सम्मान किस तरह से निभाया जा सकता है।
इस दौरे से कैडेट्स को न सिर्फ समाजसेवा का अनुभव मिला, बल्कि उन्हें वंदे मातरम की भावना, देशभक्ति, सम्मान और सेवा की प्रतिबद्धता को मजबूत करने का अवसर भी मिला।
वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ बिताया गया समय दोनों के लिए यादगार रहा। कैडेट्स ने न सिर्फ बुजुर्गों की कहानियों को सुना बल्कि उनके जीवन से प्रेरणा भी ली, जो उन्हें आगे सामाजिक कार्यों और देश की सेवा में और उत्साहित करेगी।
आपको बता दें कि वंदे मातरम की रचना 7 नवंबर 1875 को बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय ने की थी। यह गीत उनकी प्रसिद्ध कृति आनंदमठ के हिस्से के रूप में प्रकाशित हुआ था। इस वजह से हर साल 7 नवंबर को विशेष आयोजन किए जाते हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Nov 2025 11:38 PM IST












