Ind v/s Aus 5th T20 Live: खराब मौसम की वजह से रुका मैच, गिल और अभिषेक की जोड़ी ने दी टीम इंडिया को तूफानी शुरूआत, IND 52/0 (4.5)

डिजिटल डेस्क, ब्रिस्बेन। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
बात करें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की तो मेजबान टीम अपनी पिछले मैच की प्लेइंग-11 के साथ ही इस मुकाबले में उतरी है। वहीं, भारतीय टीम ने इस मैच में तिलक वर्मा की जगह रिंकू सिंह को मौका दिया है।
भारत के पास तीसरी सीरीज जीतने का मौका
भारत ने ऑस्ट्रेलिया में कभी टी-20 सीरीज नहीं हारी है। टीम के पास आज तीसरी बार सीरीज जीतने का मौका है। 5 टी-20 की सीरीज में भारत 2-1 से आगे है। पहला मैच बारिश की वजह से बेनतीजा रहा था। मैच में खराब मौसम खलल डाल सकता है। यदि मौसम की वजह से मैच नहीं हो पाया तो इससे टीम इंडिया को फायदा ही होगा, क्योंकि मैच रद्द होने के चलते टीम इंडिया 2-1 से सीरीज अपने नाम कर लेगी।
यह भी पढ़े -पांचवां टी20 मैच ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, रिंकू सिंह की टीम इंडिया में वापसी
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया - मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मार्कस स्टोयनिस, ग्लेन मैक्सवेल, जैवियर बार्टलेट, बेन ड्वारशस, नाथन एलिस और एडम जम्पा।
भारत - सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह।
Live Updates
- 8 Nov 2025 2:48 PM IST
खराब लाइट के बाद बारिश भी हुई शुरू
ब्रिसबेन में गरज-चमक के बाद अब बारिश भी शुरू हो गई है। मैच अभी भी रुका हुआ है।
- 8 Nov 2025 2:13 PM IST
खराब मौसम की वजह से रुका मैच
ब्रिसबेन में खेले जा रहे 5वें टी20 मैच में खराब मौसम ने खलल डाल दिया है। मैच रुका हुआ है। भारतीय टीम ने 4.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 52 रन बना लिए हैं। अभिषेक शर्मा 23 और शुभमन गिल 29 रन बनाकर खेल रहे हैं।
- 8 Nov 2025 2:10 PM IST
सबसे तेज हजार रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बैटर बने अभिषेक
ब्रिसबेन टी20 में अभिषेक शर्मा ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। उन्होंने 28 इंनिंग में अपने 1 हजार टी20 रन पूरे कर लिए हैं। इसी के साथ वह सबसे तेज 1 हजार रन पूरे करने वाले भारतीय बैटर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनसे पहले पहले नंबर पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 27 इनिंग्स में यह उपलब्धि हासिल की थी।
- 8 Nov 2025 2:07 PM IST
भारतीय ओपनर्स की तूफानी बल्लेबाजी, 4 ओवर में स्कोर 47/0
ब्रिसबेन टी20 में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही टीम इंडिया को ओपनर्स ने तूफानी शुरूआत दी है। शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा पहले विकेट के लिए 47 रन की पार्टनरशिप कर चुके हैं। अभिषेक शर्मा 20 और गिल 27 रन बनाकर खेल रहे हैं।
- 8 Nov 2025 2:03 PM IST
गिल ने लाई चौकों की हैट्रिक
उपकप्तान शुभमन गिल ने तीसरे ओवर में 4 चौके लगाए, जिनमें तीन लगातार थे। इस ओवर में 16 रन बने। ऑस्ट्रेलिया की ओर से यह ओवर बेन ड्वारशस फेंक रहे थे।
- 8 Nov 2025 2:01 PM IST
भारत की अच्छी शुरुआत, 2 ओवर में स्कोर 19/0
भारतीय टीम ने अच्छी शुरूआत की है। टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। टीम ने दो ओवर में बिना किसी के विकेट खोए 19 रन बना लिए हैं।
Created On :   8 Nov 2025 1:59 PM IST












