Virat Kohli Birthday: 82 शतक, 27 हजार से ज्यादा रन, 3 ICC ट्रॉफी, BCCI ने इस खास अंदाज में मनाया किंग विराट कोहली का बर्थडे

82 शतक, 27 हजार से ज्यादा रन, 3 ICC ट्रॉफी, BCCI ने इस खास अंदाज में मनाया किंग विराट कोहली का बर्थडे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय क्रिकेट के किंग खिलाड़ी विराट कोहली का आज बुधवार, 5 नवंबर को अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। विराट सिर्फ भारत के ही नहीं, बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट के भी सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं। देश दुनिया में विराट की फैन फॉलोइंग देखते ही बनती है। विराट कोहली अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 550 से ज्यादा मैच खेल चुके हैं इस करियर में कोहली के नाम 82 शतक हैं। विराट इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। वहीं कोहली से आगे दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का नाम है।

BCCI ने खास अंदाज में किया विश

विराट कोहली के जन्मदिन पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से एक खास पोस्ट शेयर किया है, जिसमें विराट के क्रिकेट करियर की उपलब्धियों के बारे में बताया गया है। विराट अपने क्रिकेटिंग करियर में अब तक 553 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, जिसमें कोहली ने 27,673 रन बना लिए हैं। विराट कोहली ने इंटरनेशनल करियर में 82 शतक और 144 अर्धशतक लगाए हैं।

यह भी पढ़े -वनडे सीरीज डिकॉक और प्रिटोरियस की फिफ्टी के बावजूद 263 पर सिमटी दक्षिण अफ्रीका

विराट क्रिकेट करीयर

  1. विराट कोहली ने क्रिकेट करियर में 123 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 9,230 रन बनाए हैं। विराट ने टेस्ट में 30 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में कोहली ने नाबाद 254 रनों की अपनी बेस्ट पारी खेली है।
  2. विराट वनडे इंटरनेशनल में 305 मैच खेल चुके हैं और अभी भी ODI खेल रहे हैं। विराट इन 305 मैचों में 14,255 रन बना चुके हैं, जिसमें 51 शतक और 75 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे में कोहली ने ODI में बेस्ट स्कोर 183 रन है।
  3. विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में 125 मैच खेले हैं, जिसमें 4,188 रन बनाए हैं। विराट ने भारत के लिए टी20 क्रिकेट में एक शतक और 38 अर्धशतक लगाए हैं। टी20 इंटरनेशनल में कोहली का हाईएस्ट स्कोर नाबाद 122 रन है।
  4. विराट कोहली के नाम इंटरनेशनल करियर में तीन ICC ट्रॉफी हैं। विराट आईसीसी मेन्स वनडे वर्ल्ड कप 2011, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013, आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की विनिंग टीम का हिस्सा रहे हैं।

टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से लिया संन्यास

विराट अब टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन वनडे में अभी भी कोहली की बल्लेबाजी जारी है। विराट ने जनवरी 2025 ऑस्ट्रेलिया में आखिरी टेस्ट सीरीज खेली और टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे से पहले 12 मई, 2025 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। कोहली इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की विनिंग टीम का हिस्सा थे और इसके बाद विराट ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। विराट कोहली अभी भी वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में कोहली के बल्ले से 74 रनों की नाबाद पारी आई थी।

Created On :   5 Nov 2025 11:03 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story