Ind Vs Aus 3rd T20: भारत ने जीता तीसरा टी20, सीरीज में की 1-1 की बराबरी, अर्शदीप और वॉशिंगटन रहे जीत के हीरो

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला भारत ने 5 विकेट से जीत लिया है। इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। कैनबरा में खेला गया सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की वजह से ड्रॉ हो गया था। वहीं मेलबर्न में खेले गए दूसरे मुकाबले में मेहमान टीम ने 4 विकेट से जीत हासिल की थी। सीरीज का चौथा और अगला मैच गोल्ड कोस्ट में खेला जाएगा।
होबार्ट में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 187 रन के टारगेट को 18.3 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम की तरफ से वॉशिंगटन सुंदर हाईएस्ट स्कोरर रहे, उन्होंने महज 23 गेंदों पर 49 रन की नाबाद पारी खेली। उनके साथ जितेश शर्मा 22 रन बनाकर नॉट आउट लौटे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन एलिस ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
इससे पहले मैच की शुरूआत में टीम इंडिया ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए। मेजबान टीम की तरफ से टिम डेविड ने 38 बॉल पर 74 रन की तूफानी पारी खेली। उनके अलावा मार्कस स्टोयनिस ने 39 बॉल पर 64 रन बनाए।
अर्शदीप ने झटके 3 विकेट
सीरीज में पहला मैच खेल रहे अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 35 रन देकर तीन विकेट लिए। उनके अलावा वरुण चक्रवर्ती ने दो विकेट झटके। अपनी धारदार गेंदबाजी के चलते अर्शदीप सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत - सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया - मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोयनिस, जैवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नेमन, शॉन एबट।
Created On :   2 Nov 2025 5:47 PM IST














