IND vs AUS 3rd T20: भारत के खिलाफ तूफानी पारी खेलने वाले टिम डेविड ने रचा कीर्तिमान, ट्रेविस हेड को छोड़ा पीछे

भारत के खिलाफ तूफानी पारी खेलने वाले टिम डेविड ने रचा कीर्तिमान, ट्रेविस हेड को छोड़ा पीछे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला होबार्ट में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बैटिंग की और टीम इंडिया के सामने 187 रन का टारगेट दिया। इस मुकाबले में टिम डेविड ने तूफानी पारी खेलते हुए 38 गेंदों पर 74 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 5 छक्के और 8 चौके निकले। अपनी इस पारी की बदौलत टिम डेविड ने नया कीर्तिमान रच दिया है। वह ट्रेविस हेड को पीछे छोड़ते हुए भारत के खिलाफ सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया की लड़खड़ाती पारी को संभाला

जिस समय टिम डेविड बल्लेबाजी करने आए थे उस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम 14 रन पर दो विकेट गंवाकर संकट में फंसी नजर आ रही थी। अर्शदीप सिंह ने ट्रेविस हेड और जोश इंगलिस को आउट कर दिया था। ऐसे समय में टिम डेविड ने मिचेल मार्श के साथ पारी को संभाला। खास बात यह रही कि दो विकेट जल्दी गिर जाने का दवाब टिम डेविड की बल्लेबाजी पर नजर नहीं आया, उन्होंने बैखोफ बल्लेबाजी की।

23 गेंदों पर जड़ी फिफ्टी

टिम डेविड ने 23 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की। इसी के साथ वह भारत के खिलाफ टी20 में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। पहले स्थान पर कैमरून ग्रीन हैं, जिन्होंने 19 गेंदों पर यह कारनामा किया था।

इस लिस्ट में ट्रेविस हेड तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, उन्होंने 24 गेंदों में भारत के खिलाफ अर्धशतक लगाया था। बता दें कि इस मैच में टिम डेविड को शिवम दुबे ने बाउंड्री पर तिलक वर्मा के हाथों आउट कराया। अगर वह कुछ देर और बैटिंग करते तो ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 20 ओवर में 200 के पार हो जाता।

Created On :   2 Nov 2025 4:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story