पाकिस्तान पर गिरी एशिया कप 2025 की गाज: ICC ने पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ पर लगाया बैन, 2 मैचों के लिए किया सस्पेंड

- दुबई में मंगलवार को हुई आईसीसी की बैठक
- आईसीसी ने पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ पर लगाया बैन
- 2 मैचों के लिए लगाया बैन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुबई में मंगलवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की बैठक बुलाई गई। इस बैठक में एशिया विवाद के मुद्दे पर चर्चा की गई। इस दौरान बैठक में आईसीसी ने पाकिस्तान खिलाड़ी हारिस रऊफ को दो मैच के लिए स्सपेंड कर दिया। वहीं, इंडियन टीम के कैप्टन सूर्यकुमार यादव पर 30 प्रतिशत मैच फीस जुर्माने के तौर पर लगाई गई। मालूम हो कि, एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल समेत 3 मुकाबले खेले गए थे। इस मुकाबलों के दौरान भारत-पाक के खिलाड़ियों के बीच काफी तनाव देखने को मिला था। इसे लेकर आईसीसी ने आचार सहिंता का उल्लंघन माना है।
यह भी पढ़े -दुबई में गिरफ्तार महादेव ऐप घोटाले का आरोपी रवि उप्पल लापता, दो साल बाद भी नहीं मिला सुराग, प्रत्यर्पण प्रक्रिया अटकी !
आईसीसी ने भारत-पाक के खिलाड़ियों के खिलाफ की कार्रवाई
दुबई में हुई मीटिंग के दौरान आईसीसी ने भारत-पाक मुकाबलों में खिलाड़ियों की ओर से आचार संहिता का उल्लंघन करने का फैसला सुनाया है। इस फैसले के बारे में बताते हुए आईसीसी ने कहा कि भारत और पाक टीम से कुल 5 खिलाड़ियों पर अलग-अलग मुकाबले के लिए कार्रवाई की। इनमें सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हरीस रऊफ और साहिबजादा फरहान के खिलाफ एक्शन लिया गया है।
दरअसल, यह सारे मामले एशिया कप 2025 में खेले गए एशिया कप के तीन मुकाबले 14 सितंबर, 21 सितंबर और 28 सितंबर से संबंधित है। इन मामलों की सुनवाई एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरीज के सदस्यों ने की थी।
बता दें, एशिया कप 2025 में 14 सिंतबर को भारत-पाकिस्तान के बीच पहली टक्कर हुई थी। इस मैच में विवाद के बाद सुनवाई रेफरी रिची रिचर्डसन ने की थी। इस दौरान सूर्यकुमार यादव को आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.21 का उल्लंघन करने के लिए दोषी पाया गया था। बता दें, यह अनुच्छेद खेल की साख को ठेस पहुंचाने वाले व्यवहार के लिए संबंधित है। आईसीसी ने सूर्यकुमार यादव पर 30 प्रतिशत जुर्माना और दो डिमेरिट पॉइंट दिए गए हैं।
वहीं, आईसीसी ने साहिबजादा फरहान (पाकिस्तान) को इसी अनुच्छेद के उल्लंघन करने पर आधिकारिक चेतावनी दी गई है। इसके साथ ही उन पर एक डिमेरिट पॉइंट भी दिया गया है। इसके अलावा हारिस रऊफ (पाकिस्तान) को भी इसी उल्लंघन के तहत दोषी पाया गया। आईसीसी ने उन्हें मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना और दो डिमेरिट पॉइंट्स दिए हैं।
यह भी पढ़े -'आप सभी ने देश का मान बढ़ाया,' मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हरमनप्रीत, अमनजोत और हरलीन से वीडियो कॉल पर की बात
पाकिस्तानी प्लेयर हारिस रऊफ को किया सस्पेंड
बता दें, इस मैच की सुनवाई मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉप्ट ने की थी। इसके लिए भारतीय खिलाड़ी अर्शदीप सिंह पर अनुच्छेद 2.6 के तहत आरोप लगाया गया था। यह अशोभनीय और आपत्तिजनक इशारे से जुड़ा है। हालांकि, जांच के बाद उन्हें निर्दोष पाया गया था। इसके बाद उन्हें सजा नहीं दी गई।
वहीं, टूर्नामेंट के फाइनल में दो खिलाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की। जसप्रीत बुमराह पर अनुच्छेद 2.21 के तहत आरोप लगाया गया। इसके अलावा उन्हें आधिकारिक चेतावनी देने के साथ-साथ डिमेरिट पॉइंट भी दिए गए। ऐसे में उन्होंने सजा स्वीकार की, जिसके चलते उन्हें औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी।
इसके अलावा आईसीसी ने हारिस रऊफ को एक बार फिर से इसी अनुच्छेद के उल्लंघन करने के लिए दोषी ठहराया गया। रिची रिचर्डसन ने उन पर कार्रवाई करते हुए मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना और 2 अतिरिक्त पॉइंट्स दिए।
इसके अलावा रऊफ को दो बार दोषी पाया गया। इसके बाद रऊफ के कुल चार डिमेरिट पॉइंट्स पूरे हो गए। इस वजह से उन्हें स्स्पेंशन पॉइंट्स मिले हैं। आईसीसी के अनुशासनात्मक ढ़ांचे के मुताबिक, इस सजा के तहत रऊफ को 4 और 6 नवंबर 2025 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले दो वनडे मैचों से निलंबित करेगी।
दरअसल, आईसीसी नियमों के अनुसार, 24 महीनों में यदि खिलाड़ी के 4 या अधिक डिमेरिट पॉइंट्स हो जाते हैं, तो उन्हें सस्पेंशन पॉइंट्स में बदला जाता है। दो सस्पेंशन पॉइंट्स का मतलब होता है एक टेस्ट या दो वनडे/टी20 मैचों से प्रतिबंध। डिमेरिट पॉइंट्स 24 महीने बाद समाप्त हो जाते हैं।
Created On :   5 Nov 2025 12:49 AM IST












