World Cup 2025 Final: एमपी की बेटी क्रांति गौड़ को 1 करोड़ रुपये देगी मोहन यादव सरकार, सीएम बोले - 'छतरपुर की बेटी ने मान बढ़ाया'

एमपी की बेटी क्रांति गौड़ को 1 करोड़ रुपये देगी मोहन यादव सरकार, सीएम बोले - छतरपुर की बेटी ने मान बढ़ाया

डिजिटल डेस्क, भोपाल। विमेंस वर्ल्डकप 2025 चैंपियन टीम इंडिया की अहम खिलाड़ी क्रांति गौड़ को मध्यप्रदेश सरकार 1 करोड़ रुपए देगी। सीएम डॉ. मोहन यादव ने आज (सोमवार) को इसकी घोषणा की। उन्होंने मीडिया से कहा, 'प्रदेश की बेटियों और देश की बेटियों ने जिस तरह से भारत और दक्षिण अफ्रीका के फाइनल में धूम मचाई है, उसके लिए वे सबको बधाई देते हैं। छतरपुर की बेटी ने मान बढ़ाया है।'

उन्होंने आगे कहा, 'सभी खेलों में एमपी के युवा खिलाड़ियों की भूमिका इसी तरह से रहेगी, इसके वे उम्मीद करते हैं और भविष्य में भी राज्य सरकार प्रोत्साहित करती रहेगी।'

सामान्य परिवार से आती हैं क्रांति

क्रांति गौड़ टीम इंडिया में फास्ट बॉलर के रूप में शामिल हैं। वह टीम के लिए पहला ओवर डालती हैं। वर्ल्डकप में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने यादगार गेंदबाजी की थी और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता था।

छतरपुर के घुवारा गांव की रहने वाली क्रांति एक सामान्य परिवार से आती हैं। गांव की पुलिस चौकी के सामने बने दो कमरों के सरकारी मकान में क्रांति अपने माता-पिता और 5 भाई-बहनों के साथ रहती हैं। वह घर में सबसे छोटी हैं। इसी सरकारी मकान के सामने एक खेल का मैदान है जहां क्रांति ने पुलिसवालों और अपने गांव के लड़कों के साथ 8 साल की छोटी उम्र से ही टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलना शुरू किया था।

बता दें कि रविवार (02 नवंबर) को खेले गए महिला वनडे वर्ल्डकप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहले बार वर्ल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।

Created On :   3 Nov 2025 2:38 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story