Women's WC Final: फाइनल पर मंडराया बारिश का संकट, मैच वाले दिन के साथ ही रिजर्व डे पर भी नहीं खेला गया मैच तो कौन बनेगा चैंपियन? जानें क्या कहते हैं नियम

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महिला वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला दो नवंबर (रविवार) को साउथ अफ्रीका और भारत के बीच खेला जाएगा। यह मैच नवी मुंबई डीवाई पाटिल स्टेडियमें में दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। फैंस इस महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इस बीच फाइनल मुकाबले को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, मैच वाले दिन मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। कहा जा रहा है कि 2 नवंबर को वहां बारिश हो सकती है। हालांकि बारिश की आशंका के मद्देनजर आईसीसी ने खिताबी मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा हुआ है। लेकिन, अगर रिजर्व डे पर भी बारिश हो गई और मुकाबला नहीं हुआ तो फिर किस टीम को ट्रॉफी दी जाएगी? आइए जानते हैं इसे लेकर आईसीसी का नियम क्या कहता है...
कैसा रहेगा मौसम?
सबसे पहले जानते हैं कि फाइनल मैच वाले दिन मुंबई का मौसम कैसा होगा? एक्यूआवेदर के मुताबिक, मैच वाले दिन दोपहर तीन बजे तक नवी मुंबई में बारिश की संभावना करीब 65 फीसदी है। वहीं शाम 4 से लेकर 7 बजे संभावना 50 प्रतिशत है।
वहीं अगर रविवार को यदि बारिश की वजह से मैच नहीं हुआ तो रिजर्व डे पर यह मैच खेला जाएगा। रिजर्व डे यानी 3 नवंबर (सोमवार) को नवी मुंबई में बारिश की संभावना 55 फीसदी है। यदि दोनों ही दिन मैच नहीं हुआ तो फिर ये मैच कैसे होगा? कौन चैंपियन और कौन रनरअप बनेगा?
यह भी पढ़े -महिला वर्ल्ड कप वनडे इतिहास में भारत का पलड़ा भारी, जानिए साउथ अफ्रीका ने कितने मैच जीते?
ये टीम घोषित होगी चैंपियन..
यदि मैच वाले दिन और रिजर्व डे पर भी मैच शुरू या पूरा नहीं हुआ तो भारत और साउथ अफ्रीका की टीमों को संयुक्त रूप से महिला वनडे वर्ल्डकप 2025 का विजेता घोषित कर दिया जाएगा।
Created On :   1 Nov 2025 2:52 PM IST













