IND vs AUS T20 Series: मेलबर्न टी20 में हेजलवुड की गेंदों ने बरपाया कहर, रचा कीर्तिमान

मेलबर्न टी20 में हेजलवुड की गेंदों ने बरपाया कहर, रचा कीर्तिमान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ मेजबान टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में सबसे बड़ी भूमिका जोश हेजलवुड ने निभाई। उनकी पॉवरप्ले में घातक गेंदबाजी देखने को मिली।

हेजलवुड ने तीन ओवर में महज 6 रन दिए और टीम इंडिया टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया। उन्होंने सबसे पहले उपकप्तान शुभमन गिल (05) को आउट किया। इसके बाद उन्होंने कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को पवेलियन रवाना किया।

रचा इतिहास

इस प्रदर्शन के दम पर जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। वह मिचेल स्टार्क के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं। दोनों के ही टी20 इंटरनेशनल में 79-79 विकेट हैं। स्टार्क टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं, ऐसे में हेजलवुड जल्द ही उन्हें पीछे छोड़ सकते हैं।

वहीं, अगर ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की बात करें तो इसमें सबसे ऊपर स्पिनर एडम जम्पा हैं, जिन्होंने 131 विकेट लिए हैं। दूसरे नंबर पर जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क हैं।

भारत की करारी हार

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर शुक्रवार को खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 125 रन बनाए। 126 रन के टारगेट को ऑस्ट्रेलिया 6 विकेट के नुकसान पर 13.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। इसके साथ ही मेजबान टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। कैनबरा में खेला गया पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। सीरीज का तीसरा मैच 2 नवंबर (रविवार) को खेला जाएगा।

Created On :   31 Oct 2025 6:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story