Women's World Cup 2025: टीम इंडिया ने फाइनल में बनाई जगह, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया, जेमिमा रॉड्रिग्ज ने खेली ऐतिहासिक पारी

टीम इंडिया ने फाइनल में बनाई जगह, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया, जेमिमा रॉड्रिग्ज ने खेली ऐतिहासिक पारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महिला वनडे वर्ल्डकप के दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया। टीम 2 नंवबर को फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। भारत की जीत में सबसे अहम भूमिका जेमिमा रॉड्रिग्ज ने निभाई। उन्होंने नाबाद 127 रन की पारी खेली।

पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.5 ओवर में 338 रन पर सिमट गई। जवाब में भारतीय टीम ने 48.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 339 रन का टारगेट हासिल कर लिया।

जेमिमा और हरमनप्रीत ने रखी जीत की नींव

पहले पॉवरप्ले में दो विकेट गंवा चुकी टीम इंडिया की पारी को हरमनप्रीत और जेमिमा रॉड्रिग्ज ने संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 167 रन की साझेदारी की। भारत को तीसरा झटका हरमनप्रीत के रूप में लगा। वह 89 रन बनाकर आउट हुईं। इन दोनों के अलावा ऋचा घोष ने 26, स्मृति मंधाना ने 24 और दीप्ति शर्मा ने 24 रन की पारी खेली। अमरजोत कौर जेमिमा के साथ 15 रन बनाकर नाबाद लौटीं।

वहीं बात करें ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग की तो टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन फीबी लिचफील्ड ने 119 बनाए। उनके अलावा एलिस पेरी ने 77 और एश्ले गार्डनर ने 63 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से गेंदबाजी में स्पिनर श्री चरणी और दीप्ति शर्मा ने 2-2, क्रांति गौड़, अमनजोत कौर और राधा यादव ने 1-1 विकेट झटके। तीन बैटर्स रन आउट हुए।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, अमनजोत कौर, जेमिमा रॉड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर।

ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), फीबी लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एश्ले गार्डनर, ताहलिया मैक्ग्रा, किम गार्थ, सोफी मोलिनिक्स, अलाना किंग और मेगन शट।

Created On :   30 Oct 2025 11:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story