Ind Vs SA Test Series: भारत से टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम का ऐलान, चोटिल बावुमा की हुई टीम में वापसी

भारत से टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम का ऐलान, चोटिल बावुमा की हुई टीम में वापसी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर पर टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी। टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम का ऐलान किया है। चोट से उबरने के बाद कप्तान टेम्बा बावुमा की टीम में वापसी हुई है। पहला मुकाबला 14 नवंबर से कोलकाता में और दूसरा 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा।

इंग्लैंड में चोटिल हुए थे बावुमा

साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा को सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए चोट लगी थी। इसके बाद वह हाल ही पाकिस्तान के खिलाफ समाप्त हुई टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए थे। भारत के खिलाफ सीरीज को लेकर साउथ अफ्रीका टीम के हेड कोच शुक्री कॉनराड ने कहा, 'हमने पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में खेलने वाली टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों को बरकरार रखा है। उन खिलाड़ियों ने असली कैरेक्टर दिखाया और आगे आकर उस सीरीज को ड्रॉ कराने के लिए कड़ी मेहनत की।'

उन्होंने आगे कहा, 'हम भारत में भी इसी तरह की चुनौती की उम्मीद कर रहे हैं, और उन परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ी एक बार फिर हमारे लिए महत्वपूर्ण होंगे।'

भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका स्क्वाड

टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन, डेवाल्ड ब्रेविस, जुबैर हमजा, टोनी डी जॉर्जी, कॉर्बिन बॉश, वियान मुल्डर, मार्को यानसन, केशव महाराज, सेनुरन मुथुस्वामी, कगिसो रबाडा, साइमन हार्मर।

Created On :   27 Oct 2025 4:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story