Rohit Sharma News: 'अंतिम बार..सिडनी से विदा ले रहा', वतन वापसी से पहले हिटमैन का इमोशनल पोस्ट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खत्म हो चुकी है। सीरीज में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा का प्रदर्शन लाजबाव रहा। उन्हें सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के चलते प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
रोहित ऑस्ट्रेलिया से लौटकर अब भारत आ चुके हैं। लेकिन स्वदेश वापसी से पहले उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक भावुक पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने लिखा, 'आखिरी बार सिडनी को अलविदा'। बता दें कि सिडनी में खेला गया सीरीज का आखिरी मैच रोहित के क्रिकेट करियर का ऑस्ट्रेलिया में खेला गया अंतिम मैच माना जा रहा है। इस मैच में रोहित ने 121 रन की नाबाद पारी खेली और टीम इंडिया को 9 विकेट से जीत दिलाई।
जड़ा शतकों का अर्धशतक
सिडनी में रोहित ने अपने वनडे करियर का 33वां और इंटरनेशनल करियर का पचासवां शतक लगाया। पूर्व भारतीय कप्तान के नाम टेस्ट में 12, वनडे में 33 और टी-20 में 5 शतक हैं। वह दुनिया के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके नाम हर फॉर्मेट में 5 या उससे ज्यादा शतक हैं।
शनिवार (25 अक्टूबर) को खेले गए मैच में रोहित ने शतक लगाकर अन्य कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। वह ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले पहले विदेशी बल्लेबाज बन गए हैं। उनके बाद विराट कोहली और कुमार संगाकारा का नंबर आता है, जिनके खाते में 5-5 शतक हैं।
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है। सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9-9 शतक लगाए हैं।
Created On :   26 Oct 2025 5:45 PM IST












