Women's ODI World Cup 2025: पाकिस्तान हुआ वनडे वर्ल्ड कप से बाहर तो भारत को हुआ बड़ा फायदा, अब तय हो गया सेमीफाइनल-2 और फाइनल का वेन्यू

पाकिस्तान हुआ वनडे वर्ल्ड कप से बाहर तो भारत को हुआ बड़ा फायदा, अब तय हो गया सेमीफाइनल-2 और फाइनल का वेन्यू

डिजिटस डेस्क, मुंबई। महिला विश्व कप 2025 के 22वां मुकाबला साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेला गया। मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 150 रनों से हराया। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवरों में 312 रन बनाए थे, उनके 9 विकेट गिर चुके थे। पाकिस्तान को 234 का लक्ष्य मिला था, जवाब में पाक 7 विकेट खोकर 83 रन बना पाई और फिर बारिश के कारण मैच रुका और फिर शुरू नहीं हुआ। साउथ अफ्रीका इससे पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह कंफर्म कर चुकी थी, लेकिन इस हार के बाद पाक टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है लेकिन पाक की हार से भारत का फायदा हुआ है।

क्या है मामला?

महिला विश्व कप 2025 भारत और श्रीलंका में हो रहा है, हालांकि इस टूर्नामेंट का मेजबान सिर्फ भारत था लेकिन पाकिस्तान की वजह से श्रीलंका को भी सह-मेजबान बनाया गया क्योंकि पाकिस्तान अपने मैच भारत में नहीं खेलेगी। दरअसल पहले से तय था कि अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंची तो एक सेमीफाइनल श्रीलंका में खेला जाएगा। अगर पाकिस्तान फाइनल तक पहुंचा तो भारत फाइनल मैच की भी मेजबानी छिन जाएगी, फिर खिताबी मुकाबला भी श्रीलंका में ही होता। हालांकि अब ये तय हो गया है कि फाइनल मैच भारत में ही होगा।

किस वेन्यू पर खेला जाएगा विश्व कप सेमीफाइनल और फाइनल?

पाकिस्तान अगर सेमीफाइनल तक पहुंचती तो दूसरा सेमीफाइनल कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में 30 अक्टूबर को खेला जाता। अब तय हो गया है कि दूसरा सेमीफाइनल भी भारत में होगा, ये 30 अक्टूबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि पहले सेमीफाइनल का वेन्यू तय नहीं था, लेकिन अब माना जा रहा है कि ये असम क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होगा। पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर को खेला जाएगा। महिला विश्व कप 2025 का फाइनल मुकाबला 2 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा।

सेमिफाइनल कैसे पहुंचेगा भारत

महिला विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल में 3 टीमें अपनी जगह कंफर्म कर चुकी हैं। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड के बाद साउथ अफ्रीका क्वालीफाई कर चुकी हैं। अब चौथे स्पॉट के लिए भारत और न्यूजीलैंड मजबूत दावेदार हैं। अगला मैच दोनों का एक दूसरे के खिलाफ ही है 23 अक्टूबर को दोनों टीमें भिड़ेंगी। अभी दोनों ने 5-5 मैच खेलें हैं दोनों के 4-4 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट के आधार पर भारत (+0.526) न्यूजीलैंड (-0.245) से आगे है।

Created On :   22 Oct 2025 3:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story