IND vs AUS ODI: वनडे सीरीज के लिए खास अंदाज में ऑस्ट्रेलिया रवाना हुई भारतीय टीम, रोहित शर्मा के पीछे दिखे गिल, कोहली भी आए नजर

वनडे सीरीज के लिए खास अंदाज में ऑस्ट्रेलिया रवाना हुई भारतीय टीम, रोहित शर्मा के पीछे दिखे गिल, कोहली भी आए नजर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ऑस्ट्रेलिया और भारत की बीच 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। शुरुआत वनडे सीरीज से होगी, जिसका पहला मैच 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा। विराट कोहली और रोहित शर्मा को देखने के लिए सभी इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बुधवार सुबह कोहली-रोहित समेत सभी प्लेयर्स दिल्ली से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए हैं जिसके कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। बता दें कि, हेड कोच गौतम गंभीर समेत कई प्लेयर्स पहले से ही दिल्ली में थे। दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट मंगलवार को ही खत्म हुआ था। जबकि विराट कोहली मंगलवार की दोपहर को ही लंदन से दिल्ली आए थे।

कुछ इस अंदाज में ऑस्ट्रेलिया रवाना हुई टीम

वनडे सीरीज के लिए खास अंदाज में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गई है। इस दौरान विराट कोहली के चेहरे पर आत्मविश्वास साफ दिख रहा था, जबकि कप्तान शुभमन गिल से पहले विराट कोहली एयरपोर्ट के अंदर गए। बता दें कि इस सीरीज से पहले रोहित शर्मा को वनडे की कप्तानी से हटाकर शुभमन गिल को नया कप्तान नियुक्त किया गया था।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का ODI स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल।

IND vs AUS ODI सीरीज का शेड्यूल

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाले तीनों वनडे मैच भारत के समयनुसार सुबह 9 बजे शुरू होंगे। इस सीरीज के बाद भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 5 मैचों की टी20 सीरीज होगी, इसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं होंगे क्योंकि दोनों टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं।

ODI सीरीज शेड्यू

19 अक्टूबर- पहला वनडे (ऑप्टस स्टेडियम)

23 अक्टूबर- दूसरा वनडे (एडिलेड ओवल)

25 अक्टूबर- तीसरा वनडे (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)

Created On :   15 Oct 2025 2:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story