Women's ODI World Cup 2025: लगातार 2 हार के बाद भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है भारतीय वुमन टीम! जानिए क्या कहते हैं समीकरण

लगातार 2 हार के बाद भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है भारतीय वुमन टीम! जानिए क्या कहते हैं समीकरण

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। हर किसी की नजर भारतीय महिला टीम पर है। बीते दिन महिला विश्व कप 2025 का 13वां मैच भारतीय महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच खेला गया जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा। रविवार को एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 330 रन बनाए थे। स्मृति मंधाना ने 80 और प्रतिका रावल ने 75 रनों की शानदार पारी खेली थी, लेकिन इन दोनों पारियों पर एलिसा हेली की शतकीय पारी (142) भारी पड़ी। एलिस पेरी ने अंतिम ओवरों में 47 रनों की नाबाद पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से जीत दिलाई।भारत अब तक दो मुकाबवे हार चुका है। साउथ अफ्रीका के बाद ऑस्ट्रेलिया से भारत को हरायामिली। अब सवाल है कि क्या इसके बाद भी इंडियन टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है?

क्या कहता है पॉइंट्स टेबल और नेट रन रेट

महिला विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए सिर्फ जीत हार नहीं बल्कि नेट रन रेट भी अहम रोल प्ले करता है। ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद टीम इंडिया ने न सिर्फ 2 पाइंट गंवाए बल्कि उन्हें नेट रन रेट में भी नुकसान हुआ है। अभी भारत के पास 4 मैचों के बाद 4 पाइंट हैं, टीम का नेट रन रेट +0.682 का है। टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है ऑस्ट्रेलिया 7 अंक और +1.353 नेट रन रेट के साथ टेवल में पहले स्थान पर है दूसरे स्थान पर इंग्लैंड है, जिनके 3 मैचों के बाद 6 अंक और +1.864 का नेट रन रेट है।

अगला मैच होगा खास

भारतीय महिला टीम अभी सेमीफाइनल की दौड़ में है लेकिन वहां पहुंचना इतना आसान नही है। ग्रुप स्टेज में भारत के अभी 3 मैच बचे हुए हैं अगला मैच 19 अक्टूबर को इंदौर में इंग्लैंड के खिलाफ है, इसके बाद 23 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से सामना है। दोनों मजबूत टीम है और भारत को कड़ी टक्कर मिलने वाली है। भारत का आखिरी ग्रुप स्टेज मैच बांग्लादेश के खिलाफ 26 अक्टूबर को होगा।

अब कैसे क्वालीफाई करेंगा भारत?

भारतीय टीम अपने तीनों मैच जीतकर 10 पाइंट तक पहुंच सकती है, ऐसा हुआ तो टीम का सेमीफाइनल में स्थान पक्का हो जाएगा। लेकिन अगर टीम ने 2 मैच जीते और 8 पाइंट तक पहुंची, तो ऐसे में नेट रन रेट का महत्त्व बढ़ जाएगा। लेकिन अगर 3 में से भारत 2 मैच हारती है तो टीम की सेमीफाइनल की राह बहुत मुश्किल हो जाएगी। ऐसे में उन्हें बाकी टीमों की जीत हार पर निर्भर रहना पड़ेगा।

Created On :   13 Oct 2025 2:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story