Yashasvi Jaiswal Century: यशस्वी जायसवाल ने 7वां टेस्ट शतक लगाकर एक झटके में छोड़ा कोहली, गांगुली का रिकॉर्ड, ये रिकॉर्ड भी किया अपने नाम

यशस्वी जायसवाल ने 7वां टेस्ट शतक लगाकर एक झटके में छोड़ा कोहली, गांगुली का रिकॉर्ड, ये रिकॉर्ड भी किया अपने नाम

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने पहला टेस्ट पारी के अंतर से जीता था। भारत के पास वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ कर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी पॉजिशन को मजबूत करने का मौका है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। जहां यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में शानदार शतक जड़ दिया है। उन्होंने पहले दिन के दूसरे सेशन में अपना शतक पूरा किया इस पारी में उन्होंने अपने 3000 इंटरनेशनल रन भी पूरे किए और सबसे कम पारियों में इस आंकड़े को छूने के मामले में विराट कोहली, सौरव गांगुली जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा दिया है।

जायसवाल और केएल के दिलाई अच्छी शुरुआत

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने अच्छी शुरुआत दिलाई, दोनों ने पहले संभलकर बल्लेबाजी की। केएल राहुल एक अच्छी गेंद पर स्टंप आउट हुए, उन्होंने 38 रन बनाए केएल राहुल के साथ अर्धशतकीय साझेदारी करने के बाद जायसवाल ने साई सुदर्शन के साथ 150 रनों की साझेदारी की। 51वें ओवर की पहली गेंद पर 2 रन लेने के साथ ही जायसवाल ने अपना शतक पूरा किया। शतक को सेलिब्रेट करते हुए उन्होंने अपने हाथों से दिल बनाते हुए दिखाया।

छोड़ा कोहली-गांगुली को पीछे

यशस्वी जायसवाल इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 3000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अपनी 71वीं पारी में ये आंकड़ा छुआ। जायसवाल ने 1 वनडे मैच में 15 रन बनाए हैं, 23 टी20 मैचों की 22 पारियों में 723 रन बनाए हैंष ये जायसवाल की 48वीं टेस्ट पारी है, जिसमें उन्होंने अपनी 7वीं टेस्ट सेंचुरी लगाई। इसके आलावा उनके नाम एक शतक टी20 इंटरनेशनल में भी है।

सबसे कम पारियों में 3000 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले भारतीय

69 - सुनील गावस्कर

71 - यशस्वी जायसवाल

74 - सौरव गांगुली

77 - शुभमन गिल

79 - पोली उमरीगर

80 - विराट कोहली

Created On :   10 Oct 2025 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story