Women’s World Cup 2025: जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगा भारत, दक्षिण अफ्रीका से आज होगा मुकाबला, इन भारतीय खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है। आज टीम इंडिया जीत की हैट्रिक लगाने मैदान में उतरेगी। आज गुरुवार 9 अक्टूबर को हरमनप्रीत कौर की अगुआई में भारतीय महिला टीम को साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी। मुकाबला विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। टीम ने अपने शुरुआती दो मैचों में श्रीलंका और पाकिस्तान को हराकर जीत की लय पकड़ी हुई है अगर आज टीम इंडिया मैच जीतती है तो पाइंट टेबल पर पहले नंबर पर आ जाएगी।
कहां देखें लाइव मुकाबला
भारत बनाम साउथ अफ्रीका महिला वर्ल्ड कप मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। वहीं, इसकी लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप पर उपलब्ध होगी। टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे होगा।
इन भारतीय खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें
भारतीय टीम की सबसे बड़ी चिंता उसका टॉप ऑर्डर है, जो अभी तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सका है। ओपनर स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर दोनों को पिछले दो मैचों में बड़ी पारी नहीं मिल पाई। ऐसे में साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम के खिलाफ इन दोनों बल्लेबाजों पर जिम्मेदारी होगी कि वे पारी को मजबूत शुरुआत दें। टीम के मध्यक्रम ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है दीप्ति शर्मा और विकेटकीपर ऋचा घोष ने टीम के लिए अहम रोल प्ले किया। वहीं गेंदबाज भी लगातार विकेट लेकर विरोधी टीमों पर दबाव बना रही हैं।
साउथ अफ्रीका के लिए जीत जरूरी
लौरा वोल्वार्ड्ट की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका टीम के लिए यह मैच काफी अहम है टीम ने अपने पहले मैच में इंग्लैंड से हार झेली थी, लेकिन न्यूजीलैंड को हराकर टूर्नामेंट में वापसी की है। अगर वे भारत को हराने में सफल रहती हैं, तो सेमीफाइनल की दौड़ और भी रोमांचक हो जाएगी।
दक्षिण अफ्रीका के इन खिलाड़ियों से रहना होगा सावधान
दक्षिण अफ्रीका ने पिछले मैच में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराकर वापसी की। वहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 69 रन पर सिमटने के बाद टीम दस विकेट से हार गई थी। शतक जमाने वाली तजमीन ब्रिट्स और भरोसेमंद सुने लूस के अलावा कप्तान लाउरा वोल्वार्ट, मारिजन कप और एलेके बॉश से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। गेंदबाजी में नोंकु एमलाबा, अयाबोंगा खाका, मसाबाता क्लास और क्लो ट्रायॉन पर नजरें रहेंगी।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रौड्रिग्स, रिचा घोष, उमा छेत्री, रेणुका सिंह ठाकुर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, राधा यादव, अमनजोत कौर, अरूंधति रेड्डी, क्रांति गौड़।
दक्षिण अफ्रीका: लाउरा वोलवार्ट (कप्तान), अयाबोंगा खाका, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लर्क, मारिजन कप, तजमिन ब्रिट्स, सिनालो जाफ्ता, नॉनकुलुलेको एमलाबा, एनेरी डर्कसन, एनेके बॉश, मसाबाता क्लास, सुने लूस, काराबो मेसो, तुमी सेखुखुने, नोंदुमिसो शांगासे।
Created On :   9 Oct 2025 12:33 PM IST