Wrestling Championships 2025: ओलंपिक में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल लाने वाले रेसलर अमन सहरावत एक साल के लिए बैन, कारण जान रह जाएंगे हैरान

ओलंपिक में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल लाने वाले रेसलर अमन सहरावत एक साल के लिए बैन, कारण जान रह जाएंगे हैरान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पेरिस ओलिंपिक में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले अमन सहरावत को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) ने रेसलर एक साल का प्रतिबंध लगा दिया है। यह कार्रवाई सीनियर वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में ओवरवेट होने के कारण उन्हें मुकाबले से डिसक्वालिफाई किए जाने के बाद की गई है। बता दें कि, 22 साल के अमन सहरावत क्रोएशिया में 13 से 21 सितंबर के बीच हुई सीनियर वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में 57 किग्रा फ्रीस्टाइल कैटेगरी में भारत की रिप्रेजेंट करने वाले थे। लेकिन उनका वजन 1.7 किलोग्राम ज्यादा था। इस कारण उन्हें प्रतियोगिता से बाहर कर दिया गया है।

WFI अमन के जवाब से नाखुश

WFI ने 23 सितंबर को अमन को कारण बताओ नोटिस जारी किया था और 29 सितंबर तक जवाब मांगा था। अमन ने अपना जवाब दिया, लेकिन फेडरेशन की अनुशासन समिति को जबाव सेटिस्फाइंग नहीं लगा। इसके बाद फेडरेशन ने एक साल का प्रतिबंध लगाने का फैसला किया। इसके अलावा, अमन के मुख्य कोच जगमंदर सिंह और उनके कोचिंग स्टाफ के अन्य तीन सदस्यों - विनोद, वीरेंद्र और नरेंद्र - से भी वजन प्रबंधन की निगरानी में विफलता के लिए स्पष्टीकरण मांगा गया है। फेडरेशन का कहना है कि कोचिंग स्टाफ ने भी खिलाड़ी के वजन की निगरानी में लापरवाही बरती।

ओवरवेट का नियम

ओवरवेट का नियम 2023 में जारी वर्ल्ड यूनाइडेट रेसलिंग के नियमानुसार वर्ल्ड कप, रैंकिंग सीरीज और अन्य इंटरनेशनल टूर्नामेंट में 2 kg तक ओवरवेट अलाऊ है, लेकिन ओलिंपिक गेम्स और वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए ऐसा कोई प्रोविजन नहीं है। अगर 1 ग्राम भी वजन ज्यादा हो तो डिस्क्वालिफाई कर दिया जाता है।

Created On :   8 Oct 2025 11:45 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story