IND vs PAK Women's World Cup 2025: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत का बजा डंका, पाकिस्तान को 88 रनों से दी मात, वनडे फॉर्मेट में 12-0 का जलवा बरकरार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महिला वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में इंडिया ने पाकिस्तान को 88 रनों से मात दी है। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ अपने जीत का सिलसिला जारी रखा है। बता दें, भारत और पाकिस्तान 12 बार वनडे मैच खेल चुके हैं। इन मैचों में भारत से पाकिस्तान को हार का स्वाद ही चखना पड़ा है। कोलंबो में दोनों टीमों के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 247 रन बनाए थे। इसके बाद दूसरी पारी में पाकिस्तान महज 159 रनों पर ही ढ़ेर हो गई।
इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर जीता खिताब
बता दें, यह मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया था। सबसे पहले टीम इंडिया ने बल्लेबाजी की थी। हालांकि, स्लो पिच होने की वजह से भारतीय टीम का कोई भी बल्लेबाज फिफ्टी नहीं जड़ा पाया। भारत से हरलीन देओल ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। वही प्रतिका रावल ने 31 और जेमिमा रोड्रीगेज ने 32 रन बनाए थे। जबकि, अंतिम ओवरों में रिचा घोष ने 20 गेंद पर 35 रन हासिल किए थे। इसी के साथ भारत ने स्कोर बोर्ड पर कुल 247 रन बनाए।
दूसरी पारी में 248 रनों का टारगेट चेज करने उतरी पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन भारतीय गेंदबाजों के सामने फिका साबित रहा। पाकिस्तान ने 20 रनों पर अपने दो बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिया। इस दौरान सलामी बल्लेबाज मुनीबा अली का विकेट चर्चा में रहा। थर्ड अंपायर ने 2 बार वीडियो रिप्ले देखने के बाद उन्हें आउट दिया। इससे पहले 20 ओवरों में पाकिस्तान टीम का रन रेट 3 से भी नीचे था।
टीम इंडिया के सामने औंधे मुंह गिरी पाकिस्तान
इसके बाद सिदरा अमीन और नतालिया परवेज की 69 रनों की पार्टनरशिप के दम पर पाकिस्तान टीम की नैया डुबते-डुबते संभली। परवेज 39 बनाकर पवेलियन लौटी। इसके बाद कैप्टन फातिमा सना केवल 2 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठी। ऐसे में पाकिस्तान ने 16 रनों में अपने 5 विकेट गंवा दिए। वहीं, सिदरा अमीन की 81 रनों की पारी पाकिस्तान को 88 रनों की हार से बचाने में नाकामयाब साबित रही।
बता दें, महिला क्रिकेट इतिहास में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को लगातार 12वीं हराया है। 2005 में पहली बार वनडे मैच फॉर्मेट में भारत और पाकिस्तान की टीम का आमना सामना हुआ था। इसके बाद से वनडे क्रिकेट के हर मैच में टीम इंडिया पाकिस्तान को धूल चटाती आई है।
Created On :   6 Oct 2025 12:01 AM IST