ODI New Captain: रोहित शर्मा की ODI कप्तानी खत्म होने पर पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने उठाए सवाल, कहा- 'छप्पर फाड़कर देने की क्या...'

रोहित शर्मा की ODI कप्तानी खत्म होने पर पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने उठाए सवाल, कहा- छप्पर फाड़कर देने की क्या...

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए स्क्वॉड अनाउंस कर दी है। जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही शामिल हैं, लेकिन रोहित अब कप्तान के तौर पर नहीं खेलने वाले हैं। इस बार बीसीसीआई ने रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को कप्तानी की कमान सौंपी है। इस बार गिल बतौर कप्तान ये मैच खेलने वाले हैं। बता दें, इस साल ही शुभमन गिल को टेस्ट की भी कप्तानी दी गई थी। इस मामले पर पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कई सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा है कि, रोहित शर्मा ने हिंदुस्तान को 16 साल दिए हैं और हम एक साल भी नहीं दे पाए उनको।

मोहम्मद कैफ ने जारी किया वीडियो

मोहम्मद कैफ ने अपने वीडियो में कहा है कि, रोहित शर्मा ने हिंदुस्तान को 16 साल दिए हैं और हम उनको एक साल भी नहीं दे पाए हैं। बतौर कप्तान, 16 आईसीसी इवेंट्स में 15 जीत हासिल हुई है। सिर्फ एक ही मैच हारे थे, जो कि साल 2023 का ओडीआई वर्ल्ड कप का फाइनल था। चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच दुबई में, प्लेयर ऑफ द मैच थे। वहां पर ट्रॉफी जीती थी। साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने जीत दर्ज की थी।

रोहित शर्मा ने बड़प्पन दिखाया- मोहम्मद कैफ

मोहम्मद कैफ ने आगे कहा कि, रोहित शर्मा ने बड़प्पन दिखाया है कि उन्होंने 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद रिटायरमेंट ले ली थी कि चलो अब नए प्लेयर्स को मौका देना चाहिए। हट गए, थोड़े दिन भी सुर्खियों का पात्र नहीं बने, कोई और आया, कप्तानी की और जब प्लेयर्स आए तो उनकी जगह ही चली गई। हिंदुस्तान में एक है कि जब तक आपका दौर चल रहा है ना, आप उसे खींचते रहो। लेकिन उन्होंने नहीं खींचा, प्लेयर्स बनाए, उनको संभाला, सिखाया और उनको 1 साल नहीं दे पाए।

शुभमन गिल पर भी दी प्रतिक्रिया

मोहम्मद कैफ ने शुभमन गिल की कप्तानी को लेकर भी बोला है कि, हमने साल 2027 वर्ल्ड कप से पहले उनको कप्तानी से हटा दिया है। एक साल और हम उनको नहीं दे पाए, जिस कप्तान ने हमें 8 महीने में 2 ट्रॉफी दिलाई थी। अब शुभमन गिल कमान अपनी हाथ में लेगें। गिल युवा हैं नए हैं, अच्छे कप्तान बन सकते हैं। लेकिन हर चीज में जल्दबाजी दिखाने की कोई जरूरत नहीं है। छप्पर फाड़कर देने की क्या ही जरूरत है? उनका समय आएगा, पर अभी रोहित शर्मा का वक्त था वैसे।

Created On :   5 Oct 2025 2:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story