Shubhman Gill: वनडे की कप्तानी अब नहीं संभालेंगे रोहित शर्मा, बीसीसीआई की मीटिंग में हुआ फैसला, जानें कौन बनेगा नया कप्तान?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 4 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम का ऐलान करने से पहले ही बीसीसीआई की एक लंबी मीटिंग हुई है। इस मीटिंग के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी चली गई है। अब वनडे टी के कप्तान शुभमन गिल बन गए हैं। इतना ही नहीं, शुभमन गिल पहले ही टेस्ट टीम के कप्तान थे और अब वे वनडे टीम की कप्तानी की कमान संभालेंगे। इसके बाद, अब दो फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल कप्तानी सौंप दी गई है। इस मीटिंग के बाद ही ऑस्ट्रेलिया के दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा की गई है।
रोहित नहीं रहेंगे अब कप्तान
बता दें, शुभमन गिल को कप्तान बना दिया गया है। बीसीसीआई ने टीम को चुनने की मीटिंग के बाद ही ये फैसला सबको सुनाया था। टेस्ट के बाद वनडे से भी अब रोहित की कप्तानी चली गई है और दोनों ही फॉर्मेट की कप्तानी शुभमन गिल के हाथों चली गई है। बता दें, रोहित शर्मा और बल्लेबाज विराट कोहली दोनों ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा रहने वाले हैं। दोनों को ही 15 सदस्यों वाली टीम में रखा गया है।
कब होगा वनडे का पहला मैच?
19 अक्टूबर को शुभमन गिल कैप्टन बनने के बाद पहली बार अपना वनडे मैच खेलेंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये पहला वनडे मैच पर्थ में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा वनडे मैच एडिलेड में 23 अक्टूबर को खेला जाएगा और तीसरा मैच 25 अक्टूबर को सिडनी में होगा।
श्रेयस अय्यर को मिली उपकप्तानी की कमान
मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को बीसीसीआई ने वनडे में उपकप्तानी की कमान मिली है। इससे पहले अटकलें लगाई गई थीं कि श्रेयस अय्यर को रोहित शर्मा के बाद कप्तानी मिल सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ और कप्तानी शुभमन गिल के हाथों पहुंच गई है और श्रेयस अय्यर को उपकप्तानी मिली है।
वनडे के लिए संभावित टीम
वनडे के लिए संभावित टीम में, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल और यशस्वी जायसवाल शामिल हैं।
Created On :   4 Oct 2025 4:10 PM IST