Asia Cup 2025: पाकिस्तान ने मानी गलती, BCCI से मोहसिन नकवी ने मांगी माफी, एशिया कप ट्रॉफी पर बोले- 'जो हुआ वो नहीं...'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ और पाकिस्तानी गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने भारत से माफी मांगी है। मोहसिन नकवी ने एशियन क्रिकेट काउंसिल की मीटिंग में कहा था कि हमें अब नई शुरुआत करनी चाहिए। बता दें, एशिया कप के फाइनल मैच में भारत ने मैच जीता था लेकिन ट्रॉफी लेने से मना कर दिया था तो नकवी अपने साथ ही ट्रॉफी लेकर चले गए थे। नकवी अब तक अकड़ रहे थे लेकिन अब उन्होंने अपने घुटने टेक दिए हैं। उन्होंने ट्रॉफी को वापस देने को कहा है।
नकवी ने एसीसी बैठक में क्या किया?
मोहसिन नकवी ने एसीसी बैठक में कहा था कि, जो हुआ वो बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए था लेकिन अब हमें नई शुरुआत करनी चाहिए। सूर्यकुमार यादव आप आएं और खुद आकर ट्रॉफी ले जाएं।
एसीसी बैठक में उठा एशिया कप ट्रॉफी का मुद्दा
बता दें, दुबई में एसीसी की बैठक हुई थी, जिसमें बीसीसीआई ने एशिया कप ट्रॉफी का मुद्दा उठाया था। इसके बाद ही नकवी ने माफी मांगी थी।
मेडल और ट्रॉफी ले गए नकवी
एशिया कप का मैच जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। उनका कहना था कि वे नकवी के हाथों से ट्रॉफी नहीं लेंगे। वहीं, नकवी काफी देर इंतजार करते रहे लेकिन फिर भी भारतीय टीम राजी नहीं हुई तो वे मेडल और ट्रॉफी दोनों ही अपने साथ लेकर चले गए थे।
कीर्ति आजाद ने दी नकवी पर प्रतिक्रिया
मोहसिन नकवी पर पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने माफी मांगने पर कहा है कि, माफी मांग रहे हैं या नहीं मांग रहे हैं, वो एक अग मुद्दा है। ट्रॉफी कोई उनकी पर्सनल संपत्ति नहीं थी तो वे कैसे लेकर चले गए। ये तो ऐसा हो गया कि आउट हुए तो बैट और बॉल साथ लेकर चले गए।
Created On :   1 Oct 2025 1:18 PM IST