अमेरिका: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश के भीतर एक विदेशी हमले होने की आशंका जताई , कहा शहरों में होगा सेना का प्रशिक्षण

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश के भीतर एक विदेशी हमले होने की आशंका जताई , कहा शहरों में होगा सेना का प्रशिक्षण
  • अमेरिकी राष्ट्रपति ने सैन फ्रांसिस्को, शिकागो, न्यूयॉर्क और लॉस एंजलिस को असुरक्षित और खतरनाक शहर बताया और कहा कि उनकी सरकार इन शहरों पर एक-एक करके ध्यान देगी। ट्रं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने देश के भीतर एक विदेशी हमला होने की आशंका जताई है। ट्रंप ने कहा विदेश दुश्मन को पहचानना मुश्किल है, क्योंकि वे वर्दी नहीं पहनते। ट्रंप ने वर्जीनिया के मरीन कॉर्प्स बेस क्वांटिको में शीर्ष अमेरिकी सैन्य अधिकारियों को संबोधित करते हुए ये बात कही।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने सैन फ्रांसिस्को, शिकागो, न्यूयॉर्क और लॉस एंजलिस को असुरक्षित और खतरनाक शहर बताया और कहा कि उनकी सरकार इन शहरों पर एक-एक करके ध्यान देगी। ट्रंप ने अब अपराध पर लगाम लगाने और आव्रजन अभियान को आगे बढ़ाने के लिए शिकागो में नेशनल गार्ड्स की तैनात करने की योजना बनाई हैं।

ट्रंप ने रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ से कुछ खतरनाक अमेरिकी शहरों में सैन्य प्रशिक्षण कराने का सुझाव दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने रक्षा मंत्री से कहा कि हमें इन खतरनाक शहरों में से कुछ को अपनी सेना, नेशनल गार्ड, लेकिन सेना के प्रशिक्षण मैदान के रूप में इस्तेमाल करना चाहिए। शिकागो में जल्द ही हम कुछ ऐसा करने जा रहे हैं।

अमेरिकी मीडिया की खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रंप ने कहा, 'हम पर भीतर से हमला हो रहा है। यह किसी विदेशी दुश्मन से अलग नहीं है, ये विदेशी हमलावर वर्दी नहीं पहनते, इनको पहचान पाना कठिन है।

आपको बता दें कुछ दिन पहले ट्रंप ने वॉशिंगटन डीसी में अपराध में कमी होने की बात कही थी, इसके पीछे की मुख्य वजह उन्होंने वॉशिंगटन डीसी में पिछले एक साल नेशनल गार्ड्स की तैनाती बताई। ट्रंप ने ये भी भले ही हमे इसके लिए आलोचना झेलने पड़ी। लेकिन वॉशिंगटन डीसी सुंदर, सुशासन और सुरक्षित हो गया है।


Created On :   1 Oct 2025 8:32 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story