India-Pakistan Ceasefire: भारत-पाक युद्धविराम को लेकर आसिम मुनीर ने किया बड़ा दावा, डोनाल्ड ट्रंप ने खोल डाले राज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बार-बार भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर का दावा करने से बाज नहीं आ रहे हैं। उन्होंने फिर एक बार यही बात दोहराई है। ट्रंप ने युद्धविराम का क्रेडिट लेते हुए कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और आर्मी चीफ का भी कुछ ऐसा की मानना है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया कि आसिम मुनीर ने उनसे कहा था कि ट्रंप ने युद्ध रोक कर लाखों जानें बचाई हैं।
ट्रंप का बड़ा खुलासा
ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान सीजफायर को लेकर एक और बार बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच 4 दिनों तक बहुत ज्यादा तनाव बना रहा। जंग में 7 फाइटर प्लेन के ढेर होने की सूचना है। इसी के साथ ट्रंप ने यह भी बताया कि पाकिस्तानी पीएम और आर्मी चीफ मुनीर ने कहा कि ट्रंप ने सीजफायर करवाया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने लाखों लोगों की जान बचाई है।
भारत ने बार-बार बताया ट्रंप के दावे को गलत
आपको बता दें कि, भारत ने यह कई बार साफ किया है कि सीजफायर के पीछे अमेरिका का हाथ नहीं था। युद्धविराम की बात पाकिस्तानी डीजीएमओ की ओर से पहली कही गई थी। इसके बाद भारत ने इस पर विचार किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोकसभा में यह ताल ठोक कर कहा था कि भारत-पाकिस्तान सीजफायर में कोई भी तीसरा देश शामिल नहीं था। यह केवल दोनों देशों के बीच का फैसला था।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद बढ़ा तनाव
मालूम हो कि, भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम आतंकी हमले के बाद से तनाव बढ़ गया था। 22 अप्रैल के इस हमले में करीब 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया। वहीं, टीआरएफ ने हमले की जिम्मेदारी ली। फिर भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद को करारा जवाब दिया। भारतीय सेना ने 7 मई को एयरस्ट्राइक कर 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया जिसमें 100 से भी ज्यादा आतंकी मारे गए।
Created On :   1 Oct 2025 8:36 AM IST