कनाडा में 'लॉरेंस गैंग' पर बड़ा एक्शन: कनाडा सराकार ने लगाया बैन, आतंकी संगठन की सूचि में किया शामिल

कनाडा सराकार ने लगाया बैन, आतंकी संगठन की सूचि में किया शामिल
  • डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कनाडा में बिश्नोई गैंग पर बड़ा एक्शन लिया गया है। दरअसल, कनाडा सरकार ने बिश्नोई को आतंकी संगठन की लिस्ट में शामिल कर दिया है। इस बारे में सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री गेरी अनंदसंगरी ने पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि यह कदम कनाडा और वैश्विक स्तर पर आतंकवाद को रोकने के प्रयासों का हिस्सा है।


    कनाडा में लॉरेंस गैंग आतंकी संगठन घोषित

    कनाडा में अब से बिश्नोई गैंग आपराधिक संहिता के तहत आतंकवादी समूह के तौर पर घोषित हो चुका है। जिसके बाद कनाडा में गैंग के मौजूदा संपत्ति, गाड़ी और पैसों को जब्त किया जा सकता है। इस बारे में स्थानीय प्रशासन ने बताया कि इससे कानून प्रवर्तन एजेंसियों को आतंकवाद से जुड़े अपराध, जैसे फंडिंग, यात्रा और भर्ती, को रोकने में मदद मिलेगी।

    बता दें, बिश्ननोई गैंग मुख्य रूप से भारत से संचालित होता है। इसके तार कनाडा में जुड़े है। यह गैंग हत्या, गोलीबारी और आगजनी जैसे गतिविधियों को अंजाम देती है। साथ ही लोगों में डर और धमकी फैलाकर समुदायों को आतंकित करता है। हालांकि, कनाडा सरकार के इस गैंग को आतंकवादी संगठन घोषित करने से पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को इसके अपराधों से निपटने में आसानी होगी।


    सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री ने कही ये बात

    लॉरेंस गैंग को आतंकी संगठन की सूचि में शामिल करने के बाद गेरी अनंदसंगरी ने कहा, "कनाडा में हर व्यक्ति को सुरक्षित महसूस करने का अधिकार है। बिश्नोई गैंग ने कुछ समुदायों को डराने और आतंक फैलाने का काम किया। इसे सूचीबद्ध करने से हमें उनके अपराध रोकने में मदद मिलेगी।" बता दें, बिश्नोई गैंग के शामिल होने के बाद अब कनाडा में 88 आतंकवादी संगठन लिस्टेड हैं।

    बता दें, 12 अक्तूबर 2024 को मुंबई के बांद्रा मे एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। शूटर्स ने बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर ताबड़तोड़ गोली चलाई थी। इन शूटर्स की पहचान गुरमेल सिंह, धर्मराज कश्यप और शिवकुमार गौतम के रूप में हुई थी। पुलिस ने घटनास्थल पर मौजद लोगों की मदद से गुरमेल सिंह और धर्मराज कश्यप को पकड़ लिया था। वहीं, शिवकुमार गौतम भागने में कामयाब रहा था। हालांकि, लेकिन नेपाल भागने के दौरान पुलिस ने उसे उत्तरप्रदेश के बहराइच से पकड़ लिया था। बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे लॉरेंस गैंग का हाथ था।

    Created On :   30 Sept 2025 12:52 AM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story