शांति की बात: अंतरराष्ट्रीय दबाव के चलते गाजा में संघर्ष विराम के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है इजराइल- पीएम नेतन्याहू

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजराइल- गाजा संघर्ष विराम के प्रस्ताव पर विचार चलने की बात कही है। पीएम नेतन्याहू का यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात से एक दिन पहले आया है। हालांकि नेतन्याहू को ये अंतिम फैसला नहीं है। अभी प्रस्ताव और फैसले की डिटेल जानकारी सामने नहीं आई है। आपको बता दें ट्रंप टीम के साथ मिलकर शांति समझौते पर चर्चा हो रही है। इजराइल पर लगातार अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ रहा है। इजराइल पर दबाव कतर के दोहा में हमास नेताओं के ठिकानों पर किए गए हमले के बाद से बढ़ रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस पर नाराजगी जाहिर की।
संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान कई पश्चिमी देशों ने फिलिस्तीन को स्वतंत्र और संप्रभु राष्ट्र की मान्यता दे दी है और यूरोपीय संघ भी इजराइल का खेल और सांस्कृतिक स्तर पर बायकॉट करने पर सोच रहा है। इजराइल पर संघर्ष विराम के लिए भारी प्रेशर है।
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक गाजा में अब तक संघर्ष में 66 हजार लोगों की जान जा चुकी है। ट्रंप की ओर से शांति प्रस्ताव लाया गया है। 21 बिंदुओं वाले इस शांति समझौते की जानकारी अरब देशों के अधिकारियों के साथ भी साझा की गई है। इस समझौते में इजराइल के सभी बंधकों की 48 घंटे के भीतर रिहाई और इजराइली सेना के गाजा से पूरी तरह से हटने जैसे प्रावधान शामिल हैं।
इजराइली पीएम नेतन्याहू हमास को पूरी तरह से सफाया करने पर अड़े हैं। नेतन्याहू ने हमास के सदस्यों को गाजा छोड़कर जाने का ऑफर दिया है। नेतन्याहू ने कहा कि 'अगर वे लड़ाई रोकते हैं तो सभी बंधकों को रिहा करें और हम उन्हें जाने देंगे।
Created On :   29 Sept 2025 8:33 AM IST