Saudi Arabia Accident: मदीना जा रही बस की टैंकर से जोरदार भिड़ंत, 42 भारतीयों की मौत, जयशंकर- सीएम रेड्डी ने जताया दुख

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सऊदी अरब से सड़क हादसे की बड़ी खबर सामने आई है। मक्का से मदीना जा रही यात्री बस और डीजल टैंकर में भीषण टक्कर होने से भयानक दुर्घटना हो गई है। करीब 42 भारतीयों की मौत हो गई है। मरने वालों में 20 महिलाएं और 11 बच्चे शामिल हैं। बताया जा रहा है कि, हादसा रात करीब 1:30 बजे हुआ। वहीं, कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। हादसे पर भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी भारी शोक जताया है।
यह भी पढ़े -यूएनएससी में गाजा के हालात पर चर्चा कल, इजरायली विदेश मंत्री बोले, 'हम फिलिस्तीनी राज्य की स्थापना से सहमत नहीं'
Consulate General of India, Jeddah tweets, "In view of a tragic bus accident near Madina, Saudi Arabia, involving Indian Umrah pilgrims, a 24x7 Control Room has been set up in Consulate General of India, Jeddah." https://t.co/k9s3TABkVa pic.twitter.com/CLcB15psvK
— ANI (@ANI) November 17, 2025
यह भी पढ़े -राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कोर्ट से लगी कड़ी फटकार, यूसी की संघीय फंडिंग को नहीं रोक सकता ट्रंप प्रशासन, और जुर्माना भी नहीं लगा सकता
एस. जयशंकर ने जताया दुख
सऊदी अरब बस दुर्घटना पर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दुख प्रकट किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर लिखा- सऊदी अरब के मदीना में भारतीय नागरिकों के साथ हुई दुर्घटना से गहरा सदमा पहुमचा है। रियाद स्थित हमारा दूतावास और जेद्दा स्थित वाणिज्य दूतावास इस दुर्घटना से प्रभावित भारतीय नागरिकों और उनके परिवारों को पूरी सहायता प्रदान कर रहे हैं। पीड़ित परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदना। घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
Deeply shocked at the accident involving Indian nationals in Medinah, Saudi Arabia.Our Embassy in Riyadh and Consulate in Jeddah are giving fullest support to Indian nationals and families affected by this accident.Sincere condolences to the bereaved families. Pray for the…— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) November 17, 2025
सीएम रेड्डी ने जारी किया आदेश
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने हादसे पर दुख जताया है। तेलंगाना सीएमओ ने 'एक्स' पोस्ट में लिखा- सीएम रेड्डी ने सऊदी अरब में भारतीय तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस के साथ हुई भीषण दुर्घटना पर गहरा शोक जताया है। हादसे की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री ने फौरन मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को पूरी जानकारी प्राप्त करने का निर्देश दिया है।
पोस्ट में आगे लिखा- मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्रालय और सऊदी दूतावास के अधिकारियों से इस घटना के संबंध में संपर्क करने और तुरंत आवश्यक राहत उपाय करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव के. रामकृष्ण राव ने दिल्ली में समन्वय सचिव गौरव उप्पल से तुरंत बात की और आवश्यक निर्देश जारी किए। इस घटना से संबंधित विवरणों और राहत उपायों की निरंतर निगरानी और मृतकों के परिवारों और रिश्तेदारों को जानकारी प्रदान करने के लिए सचिवालय में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।
कंट्रोल रूम के नंबर:
+91 79979 59754
+91 99129 19545
Created On :   17 Nov 2025 10:41 AM IST












