चर्चा में: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच व्हाइट हाउस में आज अहम मुलाकात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच व्हाइट हाउस में आज सोमवार को अहम मुलाकात होने जा रही है। ट्रंप -नेतन्याहू बैठक पर पूरी दुनिया की नजर टिकी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार उम्मीद की जा रही है कि बैठक में गाजा में संघर्ष विराम पर चर्चा होगी। बैठक से पहले ट्रंप ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में कहा कि मध्य पूर्व में कुछ खास होने वाला है। ट्रंप की इस पोस्ट को गांजा में शांति लाने की उम्मीद से देखा जा रहा है।
ऐसी आशंका लगाई जा रही है कि यदि आज होने वाली बैठक में ट्रंप नेतन्याहू को गाजा में संघर्ष विराम के लिए राजी करते लेते है, तो इजराइल में नेतन्याहू की गठबंधन सरकार खतरे में पड़ सकती है क्योंकि नेतन्याहू सरकार के कई सहयोगी दल जंग जारी रखने और हमास के पूर्ण खात्मे की बात कर रहे हैं। ऐसे में अगर नेतन्याहू ने संघर्ष विराम पर सहमति दी को उनकी सरकार के कई सहयोगी नाराज भी हो सकते हैं।
अमेरिका, इजराइल का कट्टर समर्थक है, लेकिन संघर्ष के लंबा खिंचने और गाजा में इजराइली हमलों के खिलाफ बढ़ते अंतरराष्ट्रीय दबाव से अमेरिका भी असहज महसूस करने लगा है। इजराइल में नेतन्याहू की गठबंधन सरकार पर लगातार दबाव बढ़ रहा है। इजराइल और हमास के बीच संघर्ष विराम के लिए ट्रंप प्रशासन ने 21 बिंदु वाला एक समझौता प्रस्ताव तैयार किया है। जिसकी विस्तृत जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। आपको बता दें मौजूदा वक्त में गाजा में हमले रोकने को लेकर इजराइल पर अंतरराष्ट्रीय दबाव लगातार बढ़ रहा है। दूसरी तरफ कई पश्चिमी मुल्क फिलिस्तीन को संप्रभु राष्ट्र की मान्यता दे चुके हैं। इस लिस्ट में कई देश शामिल है।
Created On :   29 Sept 2025 12:14 PM IST