MEA on Rutte Claim: क्या ट्रंप के टैरिफ लागने के बाद PM मोदी-पुतिन के बीच हुई थी बातचीत? विदेश मंत्रालय ने NATO चीफ के दावे की बताई सच्चाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को NATO महासचिव मार्क रुटे के दावे को गलत ठहराया है। दरअसल, उन्होंने कहा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा भारत पर रूस का तेल खरीदने के लिए टैरिफ लगाने के बाद 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से यूक्रेन पर उनकी रणनीति समझने के लिए फोन पर बातचीत की।' मंत्रालय ने इसे 'पूरी तरह निराधार' करार दिया है।
विदेश मंत्रालय ने NATO महासचिव के दावे को किया खारिज
विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कभी भी पुतिन से इस तरह की बातचीत नहीं की और ऐसी कोई फोन वार्ता हुई ही नहीं. मंत्रालय ने NATO जैसी अहम संस्था से अपेक्षा जताई कि वे सार्वजनिक बयान देते समय अधिक जिम्मेदारी और सटीकता का पालन करें. मंत्रालय ने जोर दिया कि ऐसी अटकलें या विचार कि 'ऐसी बातचीत हुई थी' बिल्कुल अस्वीकार्य हैं और इससे किसी भी देश के नेतृत्व की छवि प्रभावित हो सकती है।
विदेश मंत्रालय ने कही ये बात
विदेश मंत्रालय ने दोहराया कि भारत अपने ऊर्जा आयात के फैसले राष्ट्रीय हित और आर्थिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए करता है। मंत्रालय ने कहा कि भारत उपभोक्ताओं के लिए सस्ती और भरोसेमंद ऊर्जा सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाता रहेगा और अपने राष्ट्रीय हितों और आर्थिक सुरक्षा की रक्षा करता रहेगा।
Created On :   26 Sept 2025 5:52 PM IST