Cricket News: वर्ल्ड चैंपियन इंडियन विमेंस ब्लाइंड टीम की पीएम मोदी से मुलाकात, सभी प्लेयर्स ने साइन किया हुआ बैट प्रधानमंत्री को भेंट किया

वर्ल्ड चैंपियन इंडियन विमेंस ब्लाइंड टीम की पीएम मोदी से मुलाकात, सभी प्लेयर्स ने साइन किया हुआ बैट प्रधानमंत्री को भेंट किया
वर्ल्ड चैंपियन इंडियन विमेंस ब्लाइंड टीम ट्रॉफी लेकर दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री आवास पहुंची। जहां पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी प्लेयर्स से मुलाकात की। इस दौरान प्लेयर्स ने उन्हें साइन किया हुआ बैट गिफ्ट किया। बता दें कि पहली बार आयोजित हुए ब्लाइंड विमेंस टी20 वर्ल्डकप को भारतीय टीम ने जीता।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वर्ल्ड चैंपियन इंडियन विमेंस ब्लाइंड टीम ट्रॉफी लेकर दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री आवास पहुंची। जहां पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी प्लेयर्स से मुलाकात की। इस दौरान प्लेयर्स ने उन्हें साइन किया हुआ बैट गिफ्ट किया। बता दें कि पहली बार आयोजित हुए ब्लाइंड विमेंस टी20 वर्ल्डकप को भारतीय टीम ने जीता। कोलंबो में खेले गए खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया ने नेपाल को 7 विकेट से हराया। पीएम आवास पहुंची टीम का प्रधानमंत्री मोदी ने लड्डू खिलाकर स्वागत किया और उन्हें विश्व विजेता बनने पर बधाई दी।

इससे पहले टीम के विश्व चैंपियन बनने पर पीएम मोदी ने प्लेयर्स के प्रदर्शन की सराहना की थी। उन्होंने एक्स पर लिखा था, 'ब्लाइंड वूमेंस T20 वर्ल्ड कप के उद्घाटन संस्करण में इतिहास रचने के लिए भारतीय ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम को बधाई. इससे भी अधिक सराहनीय यह है कि वे सीरीज में अपराजित रहीं।'

मेगाइवेंट में टीम इंडिया की कमान दीपिका टीसी ने संभाली थी। टीम में देश के 9 राज्य कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, दिल्ली, असम और बिहार से 16 प्लेयर्स का चुनाव किया गया था।

विश्वकप की शुरुआत 11 नवंबर से हुई थी। टूर्नामेंट में भारत, नेपाल, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, पाकिस्तान और अमेरिका की टीमों ने भाग लिया था। ग्रुप स्टेज में सभी टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच खेला था। अंक तालिका में टॉप-4 में रहने वाली टीमों के खिलाफ सेमीफाइनल खेला गया, जिनमें नेपाल और भारत ने जीत हासिल की।

बता दें कि भारत की मेंस ब्लाइंड टीम भी वर्ल्डचैंपियन बन चुकी है। टीम ने टी20 और वनडे फॉर्मेट में विश्वकप जीत चुकी है।

Created On :   27 Nov 2025 9:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story