India vs SA Test Series: 'हम उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे..', साउथ अफ्रीका से मिली शर्मनाक हार पर गिल के बाद पंत ने मांगी माफी

हम उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे.., साउथ अफ्रीका से मिली शर्मनाक हार पर गिल के बाद पंत ने मांगी माफी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से मिली हार के बाद भारतीय टीम की आलोचना हो रही है। पूर्व क्रिकेटर्स से लेकर फैंस तक खिलाड़ियों के प्रदर्शन, कप्तानी और कोचिंग पर निशाना साध रहे हैं। इस बीच टीम के स्टैंड-इन-कैप्टन ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खराब प्रदर्शन के लिए माफी मांगी है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से मिली हार के बाद भारतीय टीम की आलोचना हो रही है। पूर्व क्रिकेटर्स से लेकर फैंस तक खिलाड़ियों के प्रदर्शन, कप्तानी और कोचिंग पर निशाना साध रहे हैं। इस बीच टीम के स्टैंड-इन-कैप्टन ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खराब प्रदर्शन के लिए माफी मांगी है।

उन्होंने गुरुवार को एक्स पर लिखा, 'इस बात से परहेज करने का कोई मतलब नहीं है कि पिछले 2 हफ्तों में हमने अच्छा क्रिकेट नहीं खेला। हम उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके, इसके लिए हमें खेद है।' उन्होंने आगे कहा कि एक खिलाड़ी और टीम के तौर पर हम हमेशा अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं और करोड़ों फैंस के चेहरे पर मुस्कान लाना चाहते हैं। हम उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके, इसके लिए माफी चाहता हूं।

लेकिन खेल आपको सीखने, बदलने और आगे बढ़ने की सीख देता है। टीम के और व्यक्ति के रूप में भी। भारत का प्रतिनिधित्व करना जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है। हमें पता है कि यह टीम क्या कर सकती है। हम कड़ी मेहनत करेंगे और पहले से ज्यादा मजबूत होकर लौटेंगे।

इससे पहले बुधवार को टीम इंडिया के रेगुलर कप्तान शुभमन गिल ने भी टीम की हार पर पोस्ट किया था। उन्होंने एक्स पर लिखा था, 'शांत समुद्र आपको रास्ता दिखाना नहीं सिखाता, बल्कि तूफान ही मजबूत बनाता है। हम एक-दूसरे पर भरोसा करते रहेंगे, एक-दूसरे के लिए लड़ेंगे और आगे बढ़ेंगे, और मजबूत होंगे।'

बता दें कि टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच गोवाहाटी में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया को 408 की हार मिली थी। यह रनों के लिहाज से घर में और ओवरऑल भी भारत की सबसे बड़ी हार है। वहीं, इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने साल 2000 के बाद यानी 25 साल में दूसरी बार भारत को उसी की जमीन पर क्लीन स्वीप किया है।

Created On :   27 Nov 2025 7:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story