IND vs SA 2nd Test: गोवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया की शर्मनाक हार, साउथ अफ्रीका ने 408 रन से दी मात, सीरीज में किया क्लीन स्वीप

गोवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया की शर्मनाक हार, साउथ अफ्रीका ने 408 रन से दी मात, सीरीज में किया क्लीन स्वीप
साउथ अफ्रीका ने गोवाहाटी टेस्ट में भारत को 408 रन से हरा दिया। इसके साथ ही मेहमान टीम ने सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया। टीम ने कोलकाता में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में 30 रन से जीत हासिल की थी।

डिजिटल डेस्क, गुवाहाटी। साउथ अफ्रीका ने गोवाहाटी टेस्ट में भारत को 408 रन से हरा दिया। इसके साथ ही मेहमान टीम ने सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया। टीम ने कोलकाता में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में 30 रन से जीत हासिल की थी। ऐसा पिछले 25 साल में पहली बार हुआ है जब साउथ अफ्रीका ने भारत को उसके घर में क्लीन स्वीप किया हो। इससे पहले साल 2000 में टीम ने सीरीज 2-0 से अपने नाम की थी।

बरसापारा स्टेडियम में मैच के आखिरी दिन 549 रन का विशाल टारगेट चेज कर रही टीम इंडिया महज 140 रन पर सिमट गई। भारत की तरफ से दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए। वहीं, साइमन हार्मर साउथ अफ्रीका के सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए।

मैच की बात करें तो गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम ने अपनी पहली पारी में 489 रन बनाए। जबाव में टीम इंडिया पहली पारी में केवल 201 रन ही बना सकी। इस तरह साउथ अफ्रीका को पहली पारी के आधार पर 288 रन की बढ़त मिली। इसके बाद मेहमान टीम ने अपनी दूसरी पारी 260/5 के स्कोर पर घोषित कर दी। इस तरह भारत को मुकाबला जीतने के लिए 549 रन बनाने थे।

यह भी पढ़े -प्लेयर ऑफ द मैच बने मार्को जानसेन, कहा- भारत में जीतना हमेशा खास होता है

यह बने प्लेयर ऑफ द सीरीज और मैच

साउथ अफ्रीका के स्पिनर साइमन हार्मर को सीरीज में उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। उन्होंने सीरीज में कुल 17 विकेट लिए। वहीं मार्को यानसन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। उन्होंने मैच की पहली पारी में 93 रन और 6 विकेट झटके थे। मैच की दोनों पारियों को मिलाकर उन्होंने कुल 7 विकेट लिए।

टीम इंडिया की ऐतिहासिक हार

गोवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया को मिली 408 रन की हार उसकी घर में रन के अंतर के लिहाज से अब तक की सबसे बड़ी शिकस्त है। इससे पहले साल 2004 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को नागपुर टेस्ट में 342 रन से हराया था।

Created On :   26 Nov 2025 2:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story