T20 WC 2026 Schedule: टी-20 वर्ल्डकप का शेड्यूल जारी, एक ही ग्रुप में भारत और पाकिस्तान, इस दिन होगा मुकाबला

टी-20 वर्ल्डकप का शेड्यूल जारी, एक ही ग्रुप में भारत और पाकिस्तान, इस दिन होगा मुकाबला
आईसीसी ने अगले साल होने वाली टी20 वर्ल्डकप के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। दोनों के बीच 15 फरवरी 2026 को कोलंबो में मैच खेला जाएगा।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आईसीसी ने अगले साल होने वाली टी20 वर्ल्डकप के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। दोनों के बीच 15 फरवरी 2026 को कोलंबो में मैच खेला जाएगा। टूर्नामेंट की मेजबानी भारत और श्रीलंका मिलकर कर रहे हैं। कुल 29 दिन चलने वाले इस मेगा इवेंट में 55 मैच होंगे। दोनों देशों में 7 शहरों के 8 वेन्यू पर मुकाबले खेले जाएंगे। इनमें भारत के और श्रीलंका के तीन वेन्यू होंगे।

भारत के वेन्यू

अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली

ईडन गार्डन्स, कोलकाता

एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई

नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

श्रीलंका के वेन्यू

पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, कैंडी

आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो

सिनालेस स्पोर्ट्स क्लब, कोलंबो

भारत और अमेरिका के बीच होगा ओपनिंग मैच

वर्ल्डकप का ओपनिंग मुकाबला भारत और अमेरिका के बीच 7 फरवरी को खेला जाएगा। टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा लेगीं जोकि चार ग्रुप में बंटी होंगी। प्रत्येक ग्रुप में 5-5 टीमें होंगी।

ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, नामीबिया, नीदरलैंड, यूएसए टीमें हैं।

ग्रुप-बी में ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, आयरलैंड, ओमान टीमें हैं।

ग्रुप-सी में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, इटली, नेपाल टीमें हैं।

ग्रुप-डी में न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, यूएई, कनाडा टीमें हैं।

भारत के मैच की डेट्स

भारत के मैचों की बात करें तो टीम का पहला मैच 7 फरवरी को अमेरिका से, 12 फरवरी को नमीबिया से, 15 फरवरी को पाकिस्तान और अंतिम मैच 18 फरवरी को नीदरलैंड से होगा।

भारत के अलावा इन दो टीमों ने दो बार जीता टाइटल

टी20 वर्ल्डकप की शुरुआत 2007 में हुई थी। भारत ने पहला टाइटल जीता था। इसके बाद 2009 में होने वाले वर्ल्डकप को पाकिस्तान ने जीता था। साल 2010 में हुए इस मेगाइवेंट को इंग्लैंड ने जीता था। इसके बाद 2012 के वर्ल्डकप को वेस्टइंडीज ने जीता था। 2014 का चैंपियन श्रीलंका, 2016 का वेस्टइंडीज, 2021 का ऑस्ट्रेलिया, 2022 का इंग्लैंड और 2024 में हुए वर्ल्डकप का खिताब भारत ने जीता था। इस तरह भारत, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दो बार यह टाइटल जीत चुके हैं।

Created On :   25 Nov 2025 8:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story