IND vs SA Test Series: 'मैदान पर बॉडी लैंग्वेज..', गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया की फील्डिंग पर अश्विन ने जताई नाराजगी

डिजिटल डेस्क, गुवाहाटी। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला गुवाहाटी में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया पर हार का खतरा मंडरा रहा है। मैच के चौथे दिन टी ब्रेक के बाद मेहमान टीम की लीड 500 रन के पार हो चुकी है। लेकिन, पूर्व दिग्गज क्रिकेट आर. अश्विन को लगता है कि टीम इंडिया को उसकी बैटिंग इस मुकाबले में वापस ला सकती है।
फील्डिंग पर जताई चिंता
वहीं, अश्विन ने गोवाहाटी टेस्ट मैच में भारतीय टीम की फील्डिंग पर चिंता जताई है। वह फील्डिंग के दौरान इंडियन प्लेयर्स की बॉडी लैंग्वेज से जरा भी खुश नहीं हैं। अश्विन ने इसे लेकर एक्स पर पोस्ट भी किया, जिसमें उन्होंने कप्तान ऋषभ पंत की फोटो शेयर करते हुए लिखा, "मुझे सच में उम्मीद है कि हम दूसरी पारी में बैटिंग करते हुए वापसी कर पाएंगे, लेकिन मैदान पर बॉडी लैंग्वेज के संकेत।" इसके साथ ही उन्होंने टूटी हुई इमोजी भी शेयर की। हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई है कि दूसरी पारी में भारतीय टीम वापसी करेगी और बैटर्स की ओर से अच्छी बैटिंग की जाएगी।
सीरीज में लगा केवल एक अर्धशतक
बात करें मैच की तो यहां भारतीय टीम का जीतना बेहद मुश्किल दिखाई दे रहा है। यदि भारतीय टीम कल पूरे दिन बल्लेबाजी करके मैच को ड्रॉ भी करा लेती है तो भी वह सीरीज हार जाएगी। सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन कितना खराब है उसका अंदाजा केवल इस बात से लगाया जा सकता है कि तीन पारियों में टीम की तरफ से केवल एक ही फिफ्टी लगी है। यह फिफ्टी यशस्वी जायसवाल (58) ने गोवाहाटी में खेले जा रहे टेस्ट की पहली पारी में लगाई थी। इससे पहले कोलकाता टेस्ट में भी टीम 124 रन के छोटे से स्कोर को हासिल नहीं कर पाई थी और महज 93 रन पर सिमट गई थी।
Created On :   25 Nov 2025 2:17 PM IST













