IND vs SA 2nd Test: एक बार फिर खराब शॉट खेलकर आउट हुए ऋषभ पंत, भारतीय कप्तान की गैरजिम्मेदाराना बैटिंग देख भड़का दिग्गज क्रिकेटर

डिजिटल डेस्क, गोवाहाटी। कोलकाता टेस्ट में शुभमन गिल के इंजर्ड होने के बाद गोवाहाटी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में ऋषभ पंत टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं। उन पर इस मुकाबले में अच्छी बल्लेबाजी कर टीम इंडिया को बड़े स्कोर तक ले जाने की जिम्मेदारी थी लेकिन इसके उलट उनका गैरजिम्मेदाराना रवैया दिखाई दिया।
एक समय टीम इंडिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 95 रन था। लेकिन इसके बाद मेजबान टीम ने 9 रन के अंदर अपने तीन विकेट गंवा दिए। ऐसी स्थिति में कप्तान पंत बैटिंग करने के लिए उतरे। सबको उम्मीद थी कि कप्तान समझदारी से बल्लेबाजी करेंगे और संकट में फंसी टीम को बाहर निकालेंगे। लेकिन, वो छक्का लगाने की कोशिश में आउट हो गए। उन्होंने 8 गेंदों में 7 रन बनाए।
यह भी पढ़े -'यह कामयाबी आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देगी', पीएम मोदी ने विश्व कप जीतने पर ब्लाइंड विमेंस क्रिकेट टीम को बधाई दी
साउथ अफ्रीका ने गोवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। टीम ने मुथुसामी और यान्सन की शानदार बल्लेबाजी की दम पर पहली इनिंग में 489 रन बनाए थे। इसके बाद दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम ने बिना कोई विकेट खोए 9 रन बना लिए थे।
मैच के तीसरे दिन सभी को उम्मीद थी कि भारतीय बल्लेबाज अच्छा स्कोर खड़ा करेंगे। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने टीम को अच्छी शुरुआत भी दी। दोनों के बीच पहले विकेट लिए 65 रन की साझेदारी भी हुई। लेकिन दोनों के आउट होने के बाद टीम इंडिया बिखर गई और टीम ने 122 रन पर पहुंचते-पहुंचते 7 विकेट गंवा दिए। कप्तान पंत एक खराब शॉट खेलकर पवेलियन रवाना हो गए।
यह भी पढ़े -गोवा में खेली जाएगी लीजेंड्स प्रो टी20 लीग, हरभजन-धवन समेत ये दिग्गज खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
डेल स्टेन ने की पंत की आलोचना
ऋषभ पंत के आउट होने के तरीके पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व महान गेंदबाज डेल स्टेन ने नाराजगी जताई। उन्होंने उनके शॉट को ब्रेनफेड बताया। स्टेन ने पंत का नाम लिए बिना एक्स पर लिखा, "यह सिर्फ एक ब्रेनफेड शॉट है।" बता दें कि ब्रेनफेड शॉट का मतलब क्रिकेट में उस शॉट को कहा जाता है जो बिना सोचे समझे खेला गया हो।
ऋषभ पंत ने अपनी पारी की दूसरी ही गेंद पर छक्का मारा था। वह मार्को यानसन की बॉल पर आउट हुए। जिस बॉल पर वह आउट हुए, उस पर भी वह आगे बढ़कर शॉट खेल रहे थे। लेकिन, गेंद उनके बैट का बड़ा किनारा लेकर विकेटकीपर के हाथों में समा गई। बल्ले की आवाज साफ आई थी, इसलिए अंपायर ने भी उंगली उठा दी। हालांकि पंत ने डीआरएस लेकर भी सबको चौंका दिया था।
पंत की गैरजिम्मेदाराना बैटिंग पर केवल पूर्व क्रिकेटर ही नहीं बल्कि फैंस ने भी रिएक्शन दिए। उन्होंने सोशल मीडिया पर कप्तान पंत की बल्लेबाजी और उनके खराब शॉट की आलोचना की।
Created On :   24 Nov 2025 3:10 PM IST












