India Vs SA Test Series: गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया की हालत खराब, 201 रन पर सिमटी, यानसन ने झटके 6 विकेट, साउथ अफ्रीका की 314 रन हुई

गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया की हालत खराब, 201 रन पर सिमटी, यानसन ने झटके 6 विकेट, साउथ अफ्रीका की 314 रन हुई
गुवाहाटी टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया महज 201 रन पर ऑलआउट हो गई। यशस्वी जायसवाल (58) और वॉशिंगटन सुंदर (48) के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी के सामने नहीं टिक पाया। मार्को यानसन ने 6 विकेट झटके।

डिजिटल डेस्क, गुवाहाटी। कोलकाता टेस्ट के बाद गुवाहाटी टेस्ट में भी टीम इंडिया का खराब प्रदर्शन जारी है। टीम न तो साउथ अफ्रीका के स्पिन अटैक के सामने टिक पा रही और न ही तेज गेंदबाजी के आगे। बैटिंग के लिए मददगार गुवाहाटी की पिच पर जहां साउथ अफ्रीका के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए, वहीं भारत के वर्ल्ड लेवल के बल्लेबाज वहां टिक नहीं पा रहे हैं। अपनी पहली पारी में टीम इंडिया महज 201 रन पर ऑलआउट हो गई।

यशस्वी जायसवाल (58) और वॉशिंगटन सुंदर (48) के अलावा कोई भी भारतीय बैटर साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी के सामने नहीं टिक पाया। एक समय 122 रन पर भारतीय टीम ने 7 विकेट गंवा दिए थे। ऐसा लग रहा था कि टीम 150 का स्कोर भी पार नहीं कर पाएगी। लेकिन वॉशिंगटन सुंदर ने कुलदीप यादव के साथ 72 रन की साझेदारी की, जिसके चलते टीम इंडिया 201 रन तक पहुंच सकी। मार्को यानसन ने 6 विकेट झटके।

साउथ अफ्रीका की लीड 314 रन हुई

288 रन की लीड के बावजूद भी मेहमान टीम ने भारत को फॉलो ऑन नहीं दिया। टीम ने तीसरा दिन खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 26 रन बना लिए हैं। इस तरह टीम इंडिया पर साउथ अफ्रीका की कुल बढ़त 314 रन की हो गई है।

अभी टेस्ट के दो दिन बचे हैं। ऐसे में यह तो लगभग तय हो गया है कि मेहमान टीम न यह मैच हारेगी और न ही सीरीज। अगर गुवाहाटी टेस्ट ड्रॉ भी रहा तो वह सीरीज पर 1-0 से कब्जा जमा लेगी।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत - यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

साउथ अफ्रीका - ऐडन मार्करम, रायन रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिने (विकेटकीपर), साइमन हार्मर, केशव महाराज, मार्को यानसन, सेनुरन मुथुसामी।

Created On :   24 Nov 2025 5:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story