ICC ODI Ranking 2025: एक महीने से नहीं खेला कोई मैच, फिर भी नंबर वन बैटर बने रोहित, टॉप-10 भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा

एक महीने से नहीं खेला कोई मैच, फिर भी नंबर वन बैटर बने रोहित, टॉप-10 भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा
आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) ने ताजा वनडे रैंकिंग जारी की है। जिसमें भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा नंबर वन पोजिशन पर पहुंच गए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल को पीछे छोड़ा है। खास बात यह है कि रोहित ने पिछले एक महीने से कोई भी मैच नहीं खेला है।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) ने ताजा वनडे रैंकिंग जारी की है। जिसमें भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा नंबर वन पोजिशन पर पहुंच गए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल को पीछे छोड़ा है। खास बात यह है कि रोहित ने पिछले एक महीने से कोई भी मैच नहीं खेला है।

दरअसल, उन्हें मिचेल के चोटिल होने का फायदा मिला है। मिचेल इंजर्ड होने की वजह से वेस्टइंडीज के खिलाफ दो वनडे मैच नहीं खेल सके थे, जिससे उनके रैंकिंग पॉइंट्स कम हो गए और वह पहले से दूसरे स्थान पर खिसक गए। उन्होंने बीते सप्ताह ही रोहित को पीछे कर नंबर वन की पोजिशन हासिल की थी।

इससे पहले रोहित ने पिछले महीने के अंत में जारी आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त किया था। तब वह नंबर वन रैंकिंग हासिल करने वाले दुनिया के सबसे उम्रदराज क्रिकेटर बने थे। उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा था। रोहित ने 38 साल 182 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी जबकि तेंदुलकर 38 साल 73 दिन की उम्र में नंबर-1 बने थे।

टॉप-10 में चार भारतीय

वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप-10 में चार भारतीय हैं। चौथे नंबर पर भारतीय कप्तान शुभमन गिल, पांचवे नंबर विराट कोहली और नवमें नंबर पर श्रेयस अय्यर हैं। वहीं बॉलर्स की रैंकिंग को देखें तो अफगानिस्तान के राशिद खान नंबर-1 हैं। भारत का केवल एक ही बॉलर टॉप-10 में है। कुलदीप यादव सातवें नंबर पर हैं। पिछली बार से उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है।

ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा पहले स्थान पर बने हुए हैं। दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के सैम अयूब हैं। भारत का एक ही खिलाड़ी हार्दिक पांड्या टॉप-10 में शामिल हैं। वह छठे स्थान पर हैं।

Created On :   26 Nov 2025 5:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story