India Vs South Africa: 'मेरे भविष्य का फैसला BCCI करेगा..', साउथ अफ्रीका के हाथों मिली शर्मनाक हार पर गौतम गंभीर का बड़ा बयान

डिजिटल डेस्क, गुवाहाटी। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई सीरीज में मेहमान टीम ने मेजबान टीम का क्लीन स्वीप कर दिया। सीरीज में टीम इंडिया की हार की जिम्मेदारी हेड कोच गौतम गंभीर ने ली है। उन्होंने मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैच में मिली हार की जिम्मेदारी पहले मुझ पर आती है।
उन्होंने कहा कि हार के लिए किसी एक खिलाड़ी या एक शॉट को दोष नहीं दिया जा सकता। हार की जिम्मेदारी सभी को लेनी चाहिए और इसकी शुरुआत मुझसे होती है। मैंने कभी किसी खिलाड़ी को दोष नहीं दिया और आगे भी नहीं दूंगा।
यह भी पढ़े -एक महीने से नहीं खेला कोई मैच, फिर भी नंबर वन बैटर बने रोहित, टॉप-10 भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा
मेरे भविष्य का फैसला BCCI करेगा
वहीं अपने कोचिंग के भविष्य के बारे में पूछे गए सवाल पर गंभीर ने कहा, मेरे भविष्य का फैसला बीसीसीआई करेगा। मत भूलिए कि मैंने ही इंग्लैंड में रिजल्ट दिए। मैं ही वो कोच था जिसने चैंपियंस ट्रॉफी जिताई।
बता दें कि गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका ने 408 रनों के बड़े अंतर से हराया है। यह रनों के अंतर के लिहाज से घर में भारत की सबसे बड़ी हार है। अगर गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम के टेस्ट में प्रदर्शन को देखें तो वह बहुत खराब रहा है। उनकी कोचिंग में टीम इंडिया ने 19 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें से 10 में हार मिली है। इनमें से पिछले साल न्यूजीलैंड ने 3-0 और अब साउथ अफ्रीका ने घर में 2-0 से क्लीन स्वीप किया। कई एक्सपर्ट्स और पूर्व क्रिकेटर्स गंभीर के कोचिंग स्टाइल पर सवाल उठा रहे हैं। टीम में लगातार बदलाव करने और टेस्ट के विशेषज्ञ खिलाड़ियों की जगह ऑलराउंडर्स पर भरोसा जताने के फैसले पर गंभीर की आलोचना हो रही है।
Created On :   26 Nov 2025 6:32 PM IST












